प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गौतम बुध नगर क्षेत्र की 4 संपर्क मार्गों को 1151.99 लाख की लागत से मुख्य सड़कों को जोड़ा


नोएडा (अमन इंडिया)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गौतम बुध नगर क्षेत्र की 4 संपर्क मार्गों को 1151.99 लाख की लागत से मुख्य सड़कों को जोड़ा जाएगा | इन संपर्क मार्गों के निर्माण से करीब कई गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा इस संपर्क मार्गों का निर्माण क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा के प्रयासों से संभव हुआ है जिनका प्रस्ताव पास हो चुका है क्षेत्रीय सांसद व् पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के प्रतिनिधि  संजय बाली ने बताया कि सांसद के प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ४ सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव पास हो चुका है जिनका निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा | जो इस प्रकार है : दादरी ब्लॉक के जीटी रोड से चिटहेरा नहर की पटरी होते हुए बम्बावर तिमोही तक 6 किलोमीटर, दनकौर ब्लॉक में सूरजपुर कासना घंघौला से रबूपुरा होते हुए कनारसी तक 17 किलोमीटर, जेवर ब्लॉक में जेवर से अहमदपुर तक 5.150 किलोमीटर एवं रबूपुरा आकलपुर म्याना से भीकनपुर होते हुए नगलिया जहांगीरपुर लिंक रोड तक 5.500 किलोमीटर सड़कों का निर्माणकराया जाएगा|