अट्टा गाँव की समस्याओं को लेकर डीजीएम से मिला नोवरा


  


नोएडा (अमन इंडिया)। नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल आज यहाँ नॉएडा प्राधिकरण के डीजीएम  सुभाष मिश्रा से मिला , इस दौरान संस्था के अध्यक्ष  रंजन तोमर , उपाध्यक्ष  अजय चौहान , नोवरा सदस्य एवं ग्राम विकास समिति , अट्टा के महासचिव  विकास अवाना ने गाँव की समस्याओं को अधिकारी से साझा किआ। स्वच्छता सम्बन्धी समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए  विकास अवाना ने कहा के गाँव में सफाई कर्मी न समय पर आते हैं , न ही सफाई के प्रति सजग हैं , यहाँ तक की कई बार नाली का कूड़ा भी निवासियों के घरों के सामने ही छोड़ जाते हैं , शिकायत करने पर ग्रामीणों की कई बार झड़प भी हो चुकी है , यहाँ तक की सालों से यहाँ के ठेकेदार भी नहीं बदले गए हैं जो स्वयं भी अपनी मनमानी करते हैं , नोवरा की तरफ से बोलते हुए अध्यक्ष  रंजन तोमर ने कहा शहर स्वच्छता में नंबर एक होने की ओर अग्रसर है ऐसे में अट्टा की समस्याओं को नज़रअंदाज़ नहीं किआ जा सकता , लेकिन साथ ही ग्रामीणों का सहयोग भी इसमें बेहद आवश्यक है , प्राधिकरण कई जगह बेहद अच्छा कार्य कर रहा है ,ग्रामीण निवासी भी अब सफाई को संस्कार में समाहित करने की ओर बढ़ने लगे हैं , ऐसे में समस्याओं का दोनों तरफ से निस्तारित होना आवश्यक है। 

 डीजीएम मिश्रा ने आवश्वासन दिया के इस बाबत जांच की जाएगी एवं गलती पाने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी , ज़रूरत पड़ने पर क्षेत्र का दौरा भी किया जायेगा , इसके अलावा नोवरा द्वारा डीजीएम महोदय को कई गाँवों की एक सम्मिलित गोष्ठी में आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहज स्वीकार लिया।