भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण के लिए टोली बनाकर घर-घर जाकर सहयोग राशि एकत्रित की

नोएडा (अमन इंडिया)। सेक्टर 19 नोएडा में अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण के लिए टोली बनाकर घर-घर जाकर सहयोग राशि एकत्रित की


सेक्टर वासियों ने निर्माण में सहयोग बढ़-चढ़कर दिया | सहयोग राशि ₹10 से लेकर ₹1000 कूपन के माध्यम से उससे ऊपर की राशि चेक के माध्यम से भक्तों ने दी हम सभी उन परिवारों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने अपना मंदिर निर्माण के लिए अंशदान दिया | इस मंदिर के निर्माण में जय श्री राम । इस मौके पर मधुकर जी, उमेश जी, उत्कर्ष जी, सौरभ ,प्रशुभ, के सी जोशी, श्रीमती नमिता बाली ,  सुशील भारद्वाज श्री अल्पेश गर्ग , संजय बाली  अनिल पुजारी,  लोकेश, एस एस बिष्ट, रत्नेश, पूरन जी, एस एन गुप्ता, अनिल गुप्ता, कुलदीप भेदवाल, अमित बोटियाल, मनोज शर्मा, भीम सिंह खुराना, संदीप राणा ,विमल दत्त, नरेंद्र पटवाल, राजेश राणा, दीपक शर्मा, श्रीमती सदना पवार, श्रीमती भावना जोशी, श्रीमती प्रतिमा पुरवार, श्रीमती रीता सक्सेना,  अतुल शर्मा,  संजीव राव मौजूद रहे | 

Popular posts
संयुक्त किसान मोर्चा ने पुलिस कमिश्नर से मीटिंग कर 10% प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के मुद्दे पर वार्ता की
Image
नोएडा पंजाबी एकता समिति ने बहुत धूमधाम से से छेवरोन सेक्टर 51में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लोहड़ी जलाई
Image
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला में पिडियाट्रिक कैंसर से पीड़ित 6-वर्षीय उज़्बेकी बच्चे की पहली सफल किडनी ऑटो-ट्रांसप्लांट सर्जरी की
Image
फोर्टिस सी-डॉक हॉस्पीटल फॉर डायबिटी एंड साइंसेज और एम्स ने भारतीय आबादी में मोटापे की नई परिभाषा जारी की
सुंदर भाटी अब आने वाले दिल्ली के चुनाव में कितना असर डालेगा
Image