जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारंभ

नोएडा (अमन इंडिया)। लखनऊ में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का किया गया शुभारंभ लखनऊ कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारंभ


वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से डीएम के द्वारा वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर एवं दुर्घटनाओं को कम करने तथा जन सामान्य के द्वारा वाहन चलाते हुए यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ उत्तर प्रदेश लखनऊ में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया। लखनऊ में कार्यक्रम समापन के उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर गौतम बुद्ध नगर में जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिन आज वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला अधिकारी के द्वारा रवाना किया गया ताकि वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर जागरूक किया जा सके। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ अवसर पर कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने अपने वाहन चलाते हुए शत प्रतिशत रुप से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों, पुलिस के अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जनपद में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को बहुत ही गहनता के साथ सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यक्रम सुनिश्चित कराए जाएं ताकि जनपद के सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरूक बन सके। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं चलने वाले माह के अंतर्गत सभी कार्यक्रमों को जनपद में बहुत ही प्रमुखता के साथ संपन्न कराए जाएं और अधिकतम कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी जन सामान्य को उपलब्ध कराते हुए दुर्घटनाओं को कम करने एवं दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकतम नागरिकों को प्रेरित किया जा सके। इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन एके पांडेय, एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी, एआरटीओ श्री मिश्रा, यातायात पुलिस के अधिकारी गण, शिक्षा विभाग के अधिकारी गण तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।