नोएडा (अमन इंडिया)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल
द्वारा सेक्टर-18 के बीकानेरवाला भवन में प्रेस वार्ता रखी गई थी। जिस मे व्यपारियो ने सेक्टर 18 और सेक्टर 9 मे आ रही परेशानियों को लेकर प्राधिकरण को पत्र लिखकर जल्द से जल्द दूर करने की बात रखी। सभी ने अपने विचार भी रखे । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (नोएडा इकाई) मे अध्यक्ष सुनील गुप्ता (एनसीआर अध्यक्ष) मुख्य अतिथि - मुकुंद मिश्रा जी (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि - मनोज गुप्ता (जिला अध्यक्ष भाजपा नोएडा) विशिष्ट अतिथि - संजय बाली जी - (सांसद प्रतिनिधि नोएडा गौतम बुद्ध नगर) विशिष्ट अतिथि - नवरत्न अग्रवाल जी( बीकानेर ग्रुप) निवेदक - राजीव गोयल (अध्यक्ष नोएडा इकाई) अमित अग्रवाल-( उपाध्यक्ष) नरेश बंसल -(उपाध्यक्ष) सुधीर पोरवाल -(महामंत्री) रमाकांत गर्ग (कोषाध्यक्ष) एवं समस्त नोएडा इकाई उपस्थित रही।