वाणिज्य कर विभाग एडिशनल कमिश्नर श्याम सुंदर के साथ व्यापार मंडल ने बैठक की


नोएडा (अमन इंडिया)। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के तत्वाधान में आज बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 51 होशियारपुर के प्रदेश कार्यालय में किया गया ll जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वाणिज्य कर विभाग एडिशनल कमिश्नर श्याम सुंदर जी ने हिस्सा लिया l

 सर्वप्रथम प्रदेश चेयरमैन नवनीत ने वाणिज्य कर विभाग कमिश्नर का स्वागत किया ll उसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में व्यापारी बिल्कुल टूट चुका है व्यापार बिल्कुल निम्न स्तर पर है और बढ़ती महंगाई के कारण आम जनमानस बिखर चुका है इसलिए वित्त मंत्री 


सीता रमन को टैक्स में छूट का दायरा बढ़ाना चाहिए और जीएसटी को सरल बनाने के लिए एक टैक्स का प्रयोग करना चाहिए l

 एडिशनल कमिश्नर  श्यामसुंदर जी ने कहा कि इस बजट में व्यापारियों को निराश नहीं किया जाएगा क्योंकि व्यापारी वर्ग ही महामारी में सच्चे योद्धा के रूप में निकल कर आया है, सरकार उनकी तरफ जरूर ध्यान देगी।

 प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि अगर पेट्रोल डीजल का दाम जीएसटी में शामिल नहीं कर सकते तो कम से कम इनकी कीमतों पर जरूर लगाम लगाना चाहिए जिससे कठिन समय को आसानी से जिया जा सके ll आज के कार्यक्रम में विभिन्न मार्केट से व्यापारी सम्मिलित हुए जिसमें मुख्य रुप से उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रवीण गर्ग , अमित कुमार , दीपक गर्ग , ललित गोयल ,मोतीलाल , ऋषभ जैन, पवन कुमार ,नवीन सोनी आदि व्यापारियों ने हिस्सा लिया ll