नोएडा (अमन इंडिया)।
नोएडा सेक्टर 12 में वरिष्ठ समाजवादी नेता मोहम्मद तसलीम के घर के पर नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष सत्ते प्रधान , और महानगर उपाध्यक्ष शकील सैफी के साथ सपा महानगर नोएडा के मीडिया प्रभारी/ प्रवक्ता कुँवर बिलाल बर्नी को उत्साहपूर्वक शॉल ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर और फूलो की बरसात करने के साथ पुष्प गुच्छ देकर जोरदार भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया।
सपा प्रवक्ता कुँवर बिलाल बर्नी ने कहा कि आज जिस आत्मीयता से आप सभी ने जो हमारा स्वागत किया है, हम सभी निःशब्द है। आपके इस अपार स्नेह का हम सभी जीवन भर ऋणी रहैंगे।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी नौएडा लोहिया वाहिनी के निवर्तमान अध्यक्ष साहिल खान, नोएडा विधानसभा से दावेदारी करने वाले वरिष्ठ सपा नेता नौशाद अल्वी, रामफूल यादव, मुमताज आलम, परवेज आलम, सत्तार सैफी, राकेश यादव, तनवीर हुसैन, अंकित त्यागी, निसार अहमद, अरुण यादव, मुकेश यादव, उधम सिंह यादव, रोशन सिंह, फैजान सैफी,रियाज अंसारी आदि ने उपस्थित रहकर स्वागत किया ।