सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ ने रक्तदान अभियान एवं निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया।

 नोएडा (अमन इंडिया)। सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ आईसीएआई ने कोविड-19 की महामारी की स्थिति में भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और रक्तदान की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए अपने 7 राज्यों की 47 शाखाओं और 23 चैप्टर के साथ 101 स्थानों पर एक साथ रक्तदान अभियान एवं निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया।


शिविर का शुभारंभ लोकसभा सभापति ओम बिरला  के उद्बोधन से हुआ, शिविर के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी रहे। सीआईआरसी के कार्यकारी सदस्य और सिकासा चेयरमैन श्री अतुल अग्रवाल  ने बताया कि 7 राज्यों में एक साथ 46 शाखाओं में इसका सफल आयोजन किया गया है। गौतम बुध नगर शाखा में विशेष तैयारियों के साथ इस शिविर का सफल आयोजन किया गया इसके लिए शाखा अध्यक्ष तनुज गर्ग जी, सीए चमन सिंह, सी दिलिप सिंह, सीए दिनेश चांडक व शाखा प्रबंधक श्रीमती मीरा किशोर जी को को साधुवाद दिया।

इस अवसर पर आईसीएआई के अध्यक्ष सीए अतुल गुप्ता जी और उपाध्यक्ष सीए निहार रंजन जंबूसरिया, सीए देवेंद्र सोमानी ने आए हुए अतिथियों और रक्तदान कर्ताओं का आभार व्यक्त किया।इस रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी ब्लड बैंक व निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श का का आयोजन एसआरएस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा किया गया।