सेक्टर 22 के निवासियों ने आम सहमति से मौ. जावेद को अध्यक्ष और मनोज को उपाध्यक्ष बनाया

 नोएडा(अमन इंडिया)।नागरिक सुरक्षा समिति रेसिडेंट वेल्फेयर सेक्टर 22 के निवासियों ने अपनी आम सहमति से कार्यकारणी का गठन किया। आम सहमति से पैट्रन जी एल शर्मा,राधे श्याम प्रेसिडेंट मोहम्मद जावेद खान को बनाया । वाईस प्रेसिडेंट मनोज कुमार शर्मा, नन्द किशोर कनोजिया  जनरल सेक्रेटरी हरीश , सेक्रेटरी सुबोघ कुमार, कैशियर बी एल बुटोला,एग्जेक्युटिव मेंबर विनोद सबरवाल, सुषमा धनराज, सरिता भारद्वाज, दीपाली भारद्वाज, शीतल भारद्वाज को बनाया है।यह समिति एक साल तक कार्य करेगी।