होंडा सिटी मिड-साइज सेडान सेगमेंट सेल्स में कैलेंडर वर्ष 2020 के दौरान रही सबसे आगे



नई दिल्ली (अमन इंडिया)। होंडा कार्स इंडिया का भारत में सबसे सफल मॉडल - होंडा सिटी कैलेंडर वर्ष 2020 के दौरान मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट में सेल्स के मामले सबसे आगे रही। जनवरी से दिसंबर 2020 तक कंपनी ने कुल 21,826 यूनिट्स होंडा सिटी कारों की बिक्री की। होंडा की भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाले कार मॉडल होने की सच्ची विरासत के साथ, ऑल न्यू 5th जनरेशन सिटी को जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया था। अब एक बार फिर इस कार ने अपने प्रीमियम डिजाइन, तकनीकी कौशल, बेजोड़ कंफर्ट, बेहतर सुरक्षा और कनेक्टिविटी के साथ बेंचमार्क को और ऊंचा उठा दिया है। दिसंबर 2020 के दौरान अपने सेगमेंट में होंडा सिटी की बाजार हिस्सेदारी 41% थी।

होंडा सिटी न केवल इस सेगमेंट में बिक्री के मामले में सबसे आगे रही है, वहीं यह कार मिड साइज सेडान सेगमेंट की कुल ग्रोथ में भी योगदान दे रही है। जुलाई में ऑल न्यू 5th जनरेशन सिटी के लॉन्च के बाद दिसंबर 2020 तक इस सेगमेंट की ग्रोथ 10% दर्ज की गई। जुलाई से दिसंबर 2020 तक इस सेगमेंट में कुल बिक्री 45,277 इकाई रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 41,122 इकाई कारों की बिक्री हुई थी। जुलाई-दिसंबर 2020 की अवधि में कुल 17,347 यूनिट होंडा सिटी कारों की बिक्री हुई है।

इस प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए  राजेश गोयल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर—मार्केटिंग एवं सेल्स, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने कहा, "सिटी ब्रांड भारत में होंडा का पर्याय बन गया है। लगातार खुद को और बेहतर बनाते हुए, होंडा सिटी की हर जनरेशन ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नई तकनीक और बेहतर सुविधाएं प्रदान की हैं। इसी क्रम में इस कार ने क्वालिटी का एक नया बैंचमार्क और विश्वास हासिल किया है। पिछले साल जुलाई में 5th जनरेशन होंडा सिटी के लॉन्च ने चुनौतीपूर्ण समय होने के बावजूद मिड साइज सेडान सेगमेंट को बेहद जरूरी प्रोत्साहन दिया। हम अपने ग्राहकों के प्रति अपना आभार प्रकट करना चाहते हैं जिन्होंने सिटी ब्रांड पर अपने प्यार बनाए रखा है और इस मॉडल के मालिक होने का गौरव अनुभव किया है।”

ऑल-न्यू होंडा सिटी भारत में सेडान के लिए बेंचमार्क है। यह मॉडल वास्तव में इंजीनियरिंग का एक अजूबा है। यह कार आधुनिक युग के ग्राहकों को तेजी से अपनी ओर आकर्षित करती है और इसकी स्टाइल, पर्फोर्मेंस, स्पेस, कम्फर्ट, कनेक्टिविटी और सुरक्षा तक, इसकी हर डिटेल सबसे बेहतर होने का अहसास कराती है। ऑल न्यू 5th जनरेशन होंडा सिटी अपने सेगमेंट की सबसे लंबी और चौड़ी सेडान है। पेट्रोल वर्जन में VTC के साथ नए पेश किए गए 1.5L i-VTEC DOHC इंजन और रिफाइंड 1.5L i-DTEC डीजल इंजन एक दमदार पर्फोर्मेंस और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करते हैं। एलेक्सा रिमोट क्षमता के साथ 5th जनरेशन सिटी भारत की पहली कनेक्टेड कार है। इसके साथ ही यह नेक्स्ट जनरेशन होंडा कनेक्ट के साथ टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट से लैस है। यह 5 साल की मुफ्त सदस्यता और 32 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स के साथ सभी ग्रेड की कारों में स्टैंडर्ड पेशकश के रूप में प्रदान की गई है। पहले से बेहतर हल्के वजन, अधिक मजबूती और कोलिजन सेफ्टी स्ट्रक्चर के साथ नया डिज़ाइन किया गया प्लेटफ़ॉर्म आसियान एन-कैप 5 स्टार रेटिंग के बराबर बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। सिटी में इस सेगमेंट में पहली बार दिए गए कई फीचर्स, जैसे फुल एलईडी हैडलैंप्स, जेड- शेप्ड रैप-अराउंड एलईडी टेल लैम्प, जी-मीटर के साथ 17.7 सेमी एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर, लेनवॉच कैमरा, एजाइल हैंडलिंग असिस्ट (एएचए) के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट (वीएसए) आदि शामिल हैं।

सिटी के ग्राहक हमेशा बहुत समझदार रहे हैं। मौजूद सेल्स ट्रेंड के अनुसार, ढेरों सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स वाला टॉप एंड ZX वेरिएंट को सबसे ज्यादा लगभग 50% डिमांड हासिल हुई है। एक अन्य ट्रेंड पर गौर करें तो, ऑल न्यू 5th जनरेशन सिटी के CVT वेरिएंट की हिस्सेदारी शुरुआती छह महीनों में 48% है।