किसानो के भारत बंद के समर्थन में आए नोएडा के सपा और कांग्रेसी कार्यकर्ता


 


नोएडा(अमन इंडिया)।आज देशव्यापी किसान की मांगों को लेकर भारत बंद के समर्थन में सपा कार्यकर्ता ने पुलिस को चकमा दे कर अपना प्रदर्शन दर्ज कराया।पूर्व युथ अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि हम सब सपा कार्यकर्ताओं ने पहेले सेक्टर 29 शहीद स्मारक में शांतिपूर्वक किसानों की मांगों को लेकर धरने पर बैठ कर वर्तमान सरकार पर विरोध दर्ज कराया।उसके बाद सभी कार्यक्रताओं ने चिल्ला बॉर्डर सेक्टर 14 जाकर किसानों की मांगों का समर्थन किया।वरिष्ठ नेता नीरज शर्मा ने किसानो की मांगों को लेकर वहाँ जमकर वर्तमान केंद्रीय सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि ये सरकार किसान विरोधी है और हमेशा इस देश को बेचने की और कदम बढ़ा रही है।डॉ आश्रय गुप्सत ने बताया कि पुलिस प्रशासन रात से ही हम पर दबाव बना रहा था परंतु हम समाजवादियो ने आज भारत बंद को सफल बनाने का निर्णय ले लिया था।इस अवसर पर अजब सिंह,चंदन सिंह,युवजन सभा अध्यक्ष अनिल पंडित,रविंदर चौहान,अर्जुन चौहान,आशुतोष अवाना,बबलू पर्चा,सलमान सैफी, श्याम यादव,मोहित कुमार,संजीत वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।