• ऑफिस प्रोफेशनल्स को ज्यादा चुस्त एवं उत्पादक बनाने के लिए माईक्रोसॉफ्ट टीम द्वारा सर्टिफाईड एडैप्ट रेंज के हेडसेट लॉन्च किए।
• एडैप्ट 300 सीरीज़, एडैप्ट 400 सीरीज़, एडैप्ट 500 सीरीज़, एडैप्ट 600 सीरीज़ एवं एक्सपैंड 30टी।
• स्लीक लुक एवं स्टाईलिश फॉर्म फैक्टर में बेहतर ऑडियो क्वालिटी व परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए समर्पित।
दिल्ली (अमन इंडिया)। हाई-एंड ऑडियो सॉल्यूशंस एवं टेक्नॉलॉजी में अग्रणी, ईपोस ने आज भारत में प्रवेश किया। डेमांट ग्रुप, डेनमार्क का अंग, ईपोस दुनिया में 30 से ज्यादा देशों में काम करता है और अपने साथ साउंड व इनोवेशन की 115 साल की विरासत लेकर आया है। भारत में इसका लॉन्च आधुनिक भारतीय कार्यबल के लिए प्रीमियम ऑडियो समाधानों का विकास करने, इनोवेशन लाने और प्रस्तुत करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता के तहत किया गया है।
आज का लचीला कार्यबल बहुउपयोगी ऑडियो समाधान चाहता है, जो ऑफिस में रहते हुए या ऑन-द-गो रहते हुए उनकी डिवाईसेस में आसानी से इंटीग्रेट हो सके और मल्टीटास्किंग में मदद कर सके। ईपोस की एडैप्ट रेंज एवं एक्सपैंड 30टी उन प्रोफेशनल्स के लिए है, जो ऐसे ऑडियो समाधान चाहते हैं, जो बहुउपयोगी होकर उनकी व्यस्त जीवनशैली के अनुरूप ढल सकें। यह शानदार साउंड क्वालिटी प्रदान करता है, जिससे किसी भी तरह के वातावरण में उत्तम संचार संभव हो सके। इसका माईक्रोफोन बैकग्राउंड न्वॉईज़ को समाप्त कर स्पीच को बढ़ाता है।
लॉन्च के बारे में सीह होंग कियात, वाईस प्रेसिडेंट, एंटरप्राईज़ सॉल्यूशंस एपीएसी, ईपोस ने कहा, ‘‘हम भारत में अपने लॉन्च के लिए बहुत उत्साहित हैं और अपने भारतीय बिज़नेस पार्टनर्स को बेहतर ऑडियो समाधान प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभाने के लिए आशान्वित हैं। हमारी बेहतरीन साउंड एवं इनोवेशन की विरासत और मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ हमें विश्वास है कि हम विभिन्न बिज़नेस वर्टिकल्स में काम करने वाले आधुनिक कार्यबल को गुणवत्तायुक्त ऑडियो की शक्ति प्रदान करेंगे। सबसे पहले हम ऑन-द-गो रहने वाले ऑफिस प्रोफेशनल्स के लिए माईक्रोसॉफ्ट टीम द्वारा प्रमाणित एडैप्ट रेंज के हेडसेट प्रस्तुत करेंगे। यह ब्रांड लॉन्च ईपोस ब्रांड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और हम भारत में अपने सफर के लिए उत्साहित हैं।
अतुलनीय डिज़ाईन : यह नया हेडसेट स्लीक एवं परिष्कृत डिज़ाईन के साथ उच्च गुणवत्ता की सामग्री द्वारा बनाया गया है। यह प्रीमियम लुक एवं फील से समझौता किए बिना अत्यधिक टिकाऊ है तथा उन व्यस्त प्रोफेशनल्स के लिए अति उत्तम है जो हर स्थान पर एक हर समय अपनी व्यवसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक श्रेष्ठ गुणवत्ता का हेडसेट चाहते हैं। इसके उपयोगी डिज़ाईन एवं हर बारीकी पर विस्तृत ध्यान दिए जाने के चलते ग्राहक घंटों तक इसे आराम से पहन सकते हैं और हर काम में बेहतर परफॉर्मेंस दे सकते हैं।
एडैप्ट 300 सीरीज़ : एएनसी बैकग्राउंड न्वाईज़ को कम करता है और आपको व्यस्त एवं खुले ऑफिस में भी ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है, जिससे ऑन-द-गो रहते हुए आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। यूसी के लिए ऑप्टिमाईज़्ड समाधान के साथ स्पष्ट बिज़नेस कॉल्स सुनिश्चित करता है तथा मल्टीटास्क करते हुए विभिन्न डिवाईसेस के बीच आसानी से स्विच करने में मदद करता है। उत्पाद की ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।