उद्योगों को बढ़ावा देने तथा सभी उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण करने के उद्देश्य से डीएम सुहास एलवाई की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई

  गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। जनपद में उद्योगों को बढ़ावा देने तथा सभी उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण करने के उद्देश्य से डीएम सुहास एलवाई की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक


संपन्न जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को औद्योगिक इकाइयों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण करने के दिए निर्देश नए उद्यमियों को सरकार की ओर से नया तोहफा निवेश मित्रा पोर्टल पर आवेदन करने के उपरांत 3 दिन के भीतर उद्योग आरंभ करने की मिलेगी अनुमति नए उद्यमियों को 1000 दिन के भीतर विभागीय अनापत्ति करनी होंगी प्राप्त  जनपद के सभी उद्यमी गण अपने उद्योगों के संचालन में वर्कर्स को कोरोना वायरस के संक्रमण सुरक्षित करने के उद्देश्य से प्रोटोकॉल का करें अनुपालन जनपद गौतम बुद्ध नगर में औद्योगिक गतिविधियों एवं उद्यमियों की समस्याओं का उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप तत्काल निस्तारण करने के उद्देश्य से जिला अधिकारी सुहास एल.वाई. की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक ऑनलाइन संपन्न हुई। जिला अधिकारी ने उद्योग बंधु की ऑनलाइन बैठक में उद्योगों एवं उद्यमियों के सम्मुख आ रही समस्याओं एवं शिकायतों का बहुत ही गहनता के साथ अनुश्रवण किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर औद्योगिक विकास की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण जनपद है और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद के औद्योगिक विकास को बढ़ाने के क्षेत्र में निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उद्योगों से जुड़े हुए संबंधित विभागीय अधिकारी गण औद्योगिक इकाइयों एवं उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का गहनता के साथ अनुश्रवण करें। सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा उद्यमियों की समस्याओं के संबंध में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उनका निराकरण कराया जाए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद का औद्योगिक विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। जिलाधिकारी ने यहां पर सभी उद्यमियों का यह भी आह्वान किया कि वर्तमान में करोना वायरस के संक्रमण का खतरा समाप्त नहीं हुआ है। अतः सभी उद्यमियों को अपने उद्योगों का संचालन करते हुए और अधिक सतर्कता बरतनी हैं। संचालित सभी उद्योगों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन अक्षर से सुनिश्चित किया जाए जिसके तहत सभी वर्कर्स के द्वारा मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं 2 गज की दूरी का विशेष ध्यान दिया जाए वहीं दूसरी ओर सभी उद्योगों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था निरंतर रूप से सुनिश्चित रहे ताकि उद्योगों में कार्य कर रहे वर्कर्स को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी उद्योग में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण मिलने पर तत्काल संबंधित व्यक्ति को प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र अनिल कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में आज की बैठक में आईआईए, एनआईए, एम एस एम ई एवं लघु भारती के उद्यमियों के माध्यम से जो समस्याएं प्रदर्शित की गई हैं उनके संबंध में विभागीय अधिकारियों के माध्यम से चरणबद्ध ढंग से तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए निस्तारण संभव कराया जाए ताकि जनपद में औद्योगिक विकास और अधिक तीव्र गति के साथ आगे बढ़ सके। ऑनलाइन जिला उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमी प्रतिनिधियों के द्वारा उद्योगों से जुड़ी हुई विभिन्न समस्याओं की जानकारी जिला अधिकारी को उपलब्ध कराई गई। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का संचालन करते हुए उप आयुक्त जिला उद्योग केंद्र अनिल कुमार ने ऑनलाइन बैठक में जुड़े हुए सभी उद्यमी प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी गई कि नये उद्यमियों के लिए सरकार की ओर से अब नई व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि जनपद में सभी उद्यमी शीघ्रता के साथ अपने उद्योगों का शुभारंभ कर सकें। उन्होंने बताया कि अब उद्यमियों को नया उद्योग शुरू करने के लिए निवेश मित्रा पोर्टल पर आवेदन करने के उपरांत उन्हें 3 दिन के भीतर अनुमति उपलब्ध कराई जाएगी। विभागीय एनओसी प्राप्त करने के लिए नए उद्यमियों के पास 1000 दिवस का समय रहेगा। ऑनलाइन बैठक में संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।