त्योहारी सीजन मे सैमसंग के प्रीमियम टीवी व बड़ी क्षमता वाले डिजिटल अप्लायंस की बिक्री बढ़ी

 


 


इस त्योहारी सीजन, छोटे और बड़े शहरों में उपभोक्ताओं ने खरीदे प्रीमियम और बड़े स्क्रीन वाले ज्यादा टीवी और कंज्यूमर अप्लायंस, अक्टूबर में सैमसंग की बिक्री में आया 32% उछाल


 


गुड़गांव(अमन इंडिया)। भारत के सबसे बड़े और भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने इस त्योहारी सीजन के दौरान देश के छोटे शहरों में उपभोक्ताओं को अपनी पसंद में प्रीमियम टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेव अवन को प्राथमिकता देते देखा है। त्योहारी सीजन के पहले आधे हिस्से, यानी अक्टूबर में सैमसंग ने प्रीमिमय बिक्री में 68% की वृद्धि दर्ज की है, जबकि कुल मिलाकर ब्रांड की बिक्री 36% बढ़ी है। 


इसकी तुलना में पूरे भारत में सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में अक्टूबर में 32% की बढ़ोतरी हुई है। उपभोक्ता अपने घरों में अत्याधुनिक तकनीक को जगह देने के लिए बड़ी स्क्रीन वाले सैमसंग स्मार्ट टीवी और उच्च क्षमता वाले सैमसंग के वॉशिंग मशीन तथा रेफ्रिजरेटर को तरजीह दे रहे हैं, जिसके कारण बाजार के प्रीमियम सेगमेंट की वृद्धि दर 50% से भी ज्यादा तक पहुंच गई है।     


इस रुझान के कारण सैमसंग ने अपनी पूरी टीवी श्रेणी में 32% की उत्साहजनक वृद्धि दर्ज की है, जिसमें 65-इंच और उससे ऊपर की श्रेणी में 80% की बढ़ोतरी शामिल है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देखने में वृद्धि, बच्चों के ऑनलाइन शिक्षण और घर से ऑफिस का काम करने जैसे कारणों से प्रेरित होकर उपभोक्ता न सिर्फ उन्नत टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहते हैं, बल्कि जीवनशैली से संबंधित अपनी निरंतर विकसित होती जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर सौंदर्य बोध पेश करने वाले टीवी सेट भी तलाशते रहते हैं। उपभोक्ताओं की इन्हीं जरूरतों को पूरा करने के कारण सैमसंग ने अपनी प्रीमियम टीवी श्रेणी बिक्री में 50% की उत्साहजनक बढ़त दर्ज की। 


यूएचडी टीवी श्रेणी में भी सैमसंग ने टीयर 2 और 3 शहरों में 72% वृद्धि दर्ज की, जबकि छोटे शहरों में 65-इंच और उससे ज्यादा के QLED TV की बिक्री में 105% की जबर्दस्त बढ़ोतरी रही। 


ऐसे वक्त, जब उपभोक्ता घरों से बाहर निकलने में परहेज करना जारी रखे हुए हैं और इसलिए घर पर ही ज्यादा खाद्य पदार्थ जमा कर रखने पर जोर दे रहे हैं, सैमसंग के अधिक क्षमता वाले रेफ्रिजरेटर की मांग में तेज उछाल देखा जा रहा है। प्रीमियम साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर श्रेणी में सैमसंग ने कुल मिलाकर 75% और फ्रॉस्ट फ्री 350 लीटर और उससे ऊपर की श्रेणी में 40% की वृद्धि देखी है। भारत के छोटे शहरों में फ्रॉस्ट फ्री 350लीटर और ऊपर की रेफ्रिजरेटर श्रेणी में 70%, और साइड बाई साइड रेफ्रिजरेटर में 100% का भारी उछाल दर्ज किया गया है। 


हाल के समय में, घरेलू कामकाज को आसान बनाने के लिए सैमसंग हाईजीन स्टीम जैसी उच्च क्षमता की फुल्ली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीनों की मांग में लगातार तेजी देखी गई है। यह रुझान न सिर्फ बड़े शहरों, बल्कि टीयर-II और टीयर-III शहरों में भी देखा जा रहा है। इसके कारण सैमसंग की उच्च क्षमता वाली फुल्ली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड और फुल्ली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीनों में कुल मिलाकर 50% की बढ़ोतरी देखी गई है। 


मौजूदा त्योहारी बिक्री की सफलता और उपभोक्ताओं की जीवनशैली की लगातार विकसित होती जरूरतों के बूते सैमसंग ने इस त्योहारी सीजन के दौरान अपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल श्रेणी की बिक्री में कुल मिलाकर 30% वृद्धि हासिल करने का लक्ष्य रखा है। 


सैमसंग इंडिया के कंज्यमूर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने कहा, "यह हमारे लिए अब तक का सबसे शानदार अक्टूबर साबित हुआ है, क्योंकि हर वर्ग के उपभोक्ताओं ने अपनी जिंदगी को अपग्रेड करने की कोशिश की है, खास तौर पर टीयर 2 और 3 शहरों में। अब मांग प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की ओर मुड़ रही है। हमने हमारे तमाम रिटेल टच प्वाइंट को हमारे उपभोक्ताओं को जितना संभव है, उस हद तक सुरक्षित बनाने की कोशिश की है।" 


इस महीने की शुरुआत में सैमसंग ने अपनी टेलीविजन और डिजिटल अप्लायंस श्रेणियों में कई त्योहारी ऑफर पेश किए थे। उपभोक्ता चुनिंदा सैमसंग QLED 8K और QLED टीवी तथा स्पेसमैक्स फैमिली हब™ की खरीद पर निश्चित उपहार के रूप में गेलेक्सी फोल्ड, गैलेक्सी S20 अल्ट्रा, गैलेक्सी नोट10 लाइट, गैलेक्सी A31 और गैलेक्सी A21s जैसे मोबाइल फोन पा सकते हैं। रोमांचक प्रोडक्ट ऑफरों के साथ आकर्षक कर्ज योजनाएं, जिनमें 20,000 रुपये तक कैशबैक और 990 रुपये तक कम रकम वाली ईएमआई भी शामिल हैं, 20 नवंबर 2020 तक लागू रहेंगी।