पुलिस के अधिकारियों एवं पुलिस टीम के द्वारा विभिन्न बॉर्डर पर की जा रही सघन चेकिंग

नोएडा(अमन इंडिया)।पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की संपूर्ण पुलिस ग्राउंड जीरो पर कर रही है कार्य दिल्ली एवं नोएडा में करोना के संक्रमित व्यक्ति अधिक संख्या में मिलने पर नागरिकों को मास्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है प्रेरित सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने एवं जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की दिशा में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर की संपूर्ण पुलिस ग्राउंड जीरो पर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए व्यापक सघन चेकिंग के दौरान नागरिकों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करने एवं संचालित वाहनों में तथा सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है। इस कड़ी में आज दिल्ली और नोएडा में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत कोरोना महामारी के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निर्देशानुसार थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के कोडली , वीडियोकॉन तथा हरिदर्शन बॉर्डर पर पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस टीम के द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है तथा लोगों को मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरूक भी किया जा रहा है।