नोएडा के रंजन तोमर को अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मान 


मनमुक्त 'मानव' मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रदान किया गया , युवा आईपीएस की याद में बनाया गया है ट्रस्ट 


नारनौल (अमन इंडिया)। मनमुक्त 'मानव' मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा एक अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह आयोजित किआ गया , यह कार्यक्रम कोरोना काल के कारण डिजिटल रूप में आयोजित किया गया , गौरतलब है के हिसार , हरियाणा के युवा आईपीएस मनमुक्त 'मानव' की याद में यह ट्रस्ट स्थापित किया गया है जो 2013 बैच के अधिकारी थे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में वाशिंगटन से विश्व बैंक के परामर्शी प्रोफेसर सिद्धार्थ रामलिंगम , विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व बैंक से डॉक्टर एस अनुकृति मुंबई से ट्रस्ट के ध्यक्ष आईआरइस श्री सुरेश कटारिया विशिष्ट वक्त सुश्री अनीता कुंडू , विष्वविख्यात पर्वतारोही , सुश्री निधि महला इंटरनेशनल अवार्डी , सुश्री श्रुति यादव ,अंतररास्ट्रीय शूटिंग खिलाडी ,कोरबा (छत्तीसगढ़ ) उपस्थित रहे , इसके आलावा संस्था के मुख्य ट्रस्टी डॉक्टर रनिवास 'मानव ' उपस्थित रहे। इस दौरान नॉएडा के समाजसेवी  रंजन तोमर को उनके प्रयासों के लिए अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मान से अलंकृत किया गया। इस दौरान देश विदेश के आठ देशों में से चुनिंदा 28 युवा समाजसेवियों को सम्मान प्रदान किया गया 


संस्था द्वारा आगे जानकारी देते हुए कहा के श्री तोमर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनाई गई संस्था नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं जो ग्रामीणों के अधिकारों , लोकतंत्र सशक्तिकरण एवं विकेन्द्रीकरण, ग्राम पंचायत बहाली , पर्यावरण , शिक्षा ,रोड ,सड़कें आदि के लिए कार्य करती है। इसके साथ ही श्री तोमर आर टी आई कार्यकर्ता भी हैं और हाल ही में उनके द्वारा लगाई गई आर टीई आई देश विदेश में चर्चा के केंद्र बनी थी जब उनसे शेरों , हाथियों , गैंडो , चीतों आदि के मारे जाने के आंकड़े सामने आये थे , इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय से आया जवाब भी सुर्ख़ियों में रहा था। श्री तोमर पर्यावरण कानून में पीएचडी कर रहे हैं एवं राष्ट्रीय हरित न्यायलय एवं पर्यावरण संरक्षण में उसकी भूमिका पर शोध भी कर रहे हैं। इन्ही प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।