नोएडा(अमन इंडिया)। सेक्टर -२० निवासी गया । प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीत बरनवाल (युवा) उत्तर प्रदेश जी ने श्री हरीश वर्मा के लॉक डाउन के दौरान की गयी मेहनत और ज़रूरत मंदो की हर तरीक़े से की गयी मदद को श्रेय देते हुए श्री वर्मा से अपेक्षा जताई है कि वह अभियान की नीति एवं उदेश्यो का पालन करते हुए अभियान का विस्तार करेगें एवं अभियान के कार्यों को सिद्ध करने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। मालूम हो कि श्री हरीश वर्मा उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर भाजपा के एक युवा , कर्मठ व लोकप्रिय नेता होने के साथ साथ प्रदेश स्तर के कई अन्य संस्था के सबसे चहेते एवं संघर्षशील पदाधिकारी पद पर कार्यरत रहते हुए समाज के प्रति एक जागरूक एवं लोकप्रिय छवि के धनी है । उपाध्यक्ष सेक्टर २० वर्तमान पूर्व अध्यक्ष सेक्टर २० पूर्व जोईंट सेक्रेटेरी फोनरवा. मीडिया प्रभारी प्रवासी महासंघ नॉएडा उपाध्यक्ष भारत विकास परिषद नॉएडा राष्टीय संरक्षक सुनार महासंघ .
हरीश वर्मा को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान में क्षेत्रीय महामंत्री पश्चिम प्रांत युवा प्रभाग मनोनीत किया