कर्मचारी हीत में सराहनीय कार्यों के लिए सीईओ रितु माहेश्वरी को एनईए ने किया सम्मानित


 नोएडा(अमन इंडिया)।गांधी जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन ने कर्मचारी हित में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी को सम्मानित किया।


एसोसिएशन अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा प्राधिकरण के सफाई कर्मी सफाई जमादार एवं बेलदार पदधारकों का पद नाम परिवर्तन, वाहन भत्ता धुलाई भत्ता चाय पानी पत्ता तेल साबुन भत्ते में बढ़ोतरी,जन स्वास्थ्य विभाग एवं उद्यान विभाग में कर्मचारियों के लिए साईट स्टोर एवं शौचालय निर्माण का शुभारंभ, प्राधिकरण कर्मचारियों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की किये जाने वाले पदोन्नतियां आदि कर्मचारी हित में बहुत सराहनीय कार्य किया गया है साथ ही साथ कोरोना काल में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नेतृत्व में नोएडा शहर में लाखों जरूरतमंद लोगों को सामुदायिक किचन के माध्यम से भोजन वितरण करना, पूरे नोएडा शहर को सैनिटाइज करवाना,शेल्टर होम का सफल संचालन, ऑनलाइन सेवायें प्रमुख है


  पिछले एक वर्ष में प्राधिकरण सीईओ के कुशल नेतृत्व में समस्त अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता में अतुलनीय योगदान दिए हैं जिसके फलस्वरूप पूरे देश में नोएडा ने 25 वाँ स्थान प्राप्त किया है इनमें मुख्य रूप से नोएडा को कूड़ा घर मुक्त करना, सुंदर पेंटिंग से शहर को सजाना तिरंगा लाइटिंग एवं अंडर पास/एलिवटेड में लाइटिंग का विशेष कार्य करना,पिंक टॉयलेट, मैकेनिकल स्वीपिंग सफाई, विलोपित कूड़ा घर,सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्य करना आदि कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा सभी कर्मचारियों अधिकारियों एवं नोएडा शहर से जुड़ी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग के लिए धन्यवाद अदा किया तथा भविष्य में भी निरंतर सहयोग की उम्मीद जताई इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह, महासचिव महेशचंद, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा,वीरपाल,सचिव प्रमोद यादव,बिजेंद्र लोहिया, कोषाध्यक्ष थान सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।