एनईए अध्यक्ष ने औद्योगिक विकास आयुक्त उत्तर प्रदेश से की मुलाकात  


नोएडा(अमन इंडिया)। नोएडा एम्प्लॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह ने नोएडा प्राधिकरण कर्मचारियों की शासन स्तर पर लंबित मांगों को लेकर अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन आलोक टंडन से मुलाकात की,कर्मचारियों की शासन स्तर पर लंबित मांगों जिसमें मुख्य रूप से प्राधिकरण के समूह ग कर्मचारियों को केंद्रीकृत सेवा नियमावली 2018 से अवमुक्त करना, नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों को वर्ष 2011 में ग्रेटर नोएडा में आवंटित आवासीय भूखंडों पर कब्जा दिलाया जाना, प्राधिकरण में कार्य की अधिकता एवं दबाव के मद्देनजर रिक्त पदों को भरते हुए जल्दी भर्ती किया जाना, प्राधिकरण के अधिकारी/ कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची जारी करना, प्राधिकरण अधिकारी कर्मचारियों की पिछले काफी समय से लंबित पदोन्नति किया जाना, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अधिकार प्राधिकरण को दिया जाना,प्राधिकरण कर्मचारियों को आबंटित भूखंडो के विक्रय पर लगी 10 वर्ष की रोक को हटाना आदि के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा हुई औद्योगिक विकास आयुक्त द्वारा कर्मचारी हित की समस्याओं के समाधान हेतु पूर्ण आश्वासन देते हुए जल्द सकारात्मक कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया गया।