(अंजना भागी )
दिल्ली/नोएडा(अमन इंडिया)। दिल्ली तथा दिल्ली एन सी आर में अति वरिष्ठ नागरिक दिवस हर वर्ष की भांति हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। ॐ विश्रांति विचार प्रवाह सोसाइटी तथा नवरत्न फ़ाउंडेशन नोएडा ने यू ट्यूब पर लाइव कार्यक्रम की शाम 6 से 9 तक प्रस्तुति दी। एक तो कोरोना उपर से कार्यक्रम अति वरिष्ठ नागरिकों का परंतु ॐ विश्रांति सोसाइटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति ज्योति सक्सेना ने कहा हमारी संस्था 2009 से वरिष्ठ तथा अति वरिष्ठ नागरिकों की सेवा में कार्यरत है तो इस वर्ष भी हम पीछे नहीं रहेंगे। अशोक श्रीवास्तव (अध्यक्ष नवरत्न फ़ाउंडेशन) के संचालन में वरिष्ठ तथा अति वरिष्ठ नागरिकों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तथा 90 से उपर आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया ।
मिक्स्ड हाउसिंग सोसाइटी पॉकेट 2, मयूर विहार फेस-3 दिल्ली पॉकेट 2 की सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पूरे धूमधाम से पॉकेट 2 के पार्क में शाम 4 बजे से 6 बजे तक मनाया, अतुल गुप्ता निगम पार्षद तथा थाना न्यू अशोक नगर के एस एच ओ श्री प्रमोद कुमार जी मुख्य अध्यक्ष रहे संजय शिशोदिया (आर डबल्यू ए तथा सामाजिक कार्यकर्ता ) ने निगम पार्षद अतुल जी का स्वागत किया तथा अपने वक्तव्य में कहा जिस देश में दिवंगत पूर्वजों के लिए श्राद्ध जैसी अनूठी परंपरा हो। उसमें जीवित बुजुर्गों के लिए वृद्धाश्रम होना लज्जाजनक है। प्रयास करें कि वर्ष के शेष 349 दिन जीवित बुजुर्गों की सेवा के लिए हम सभी आरक्षित रहें। आधिकारिक तोर पर विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस को मनाने की शुरुआत 1988 से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने की थी। इसका कारण है-बुजुर्ग लोगों को सम्मान देना उनकी वर्तमान समस्याओं के बारे में जनमानस को जागरूक करना। मुझे लगता है यह एक बहुत अच्छा प्रयास था क्योंकि बढ़ती उम्र में बुजुर्गों की सेहत में गिरावट आ जाती है और उनकी मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं में भी कमी आनी शुरू हो जाती है। अब यदि परिवार संस्कार विहीन है तो बस यहीं से शुरू हो जाता है अपनों की उपेक्षाओं का दौर। वहीं अतुल गुप्ता (निगम पार्षद )ने कहा जिन बुजुर्गों ने अपने खून पसीने की कमाई से अपना पेट काट काट कर अपने बच्चों को कामयाब करने के लिए दिन रात लगाए हैं तो बच्चों का भी कर्तव्य बनता है कि वे अपने बुजुर्गों को धन्यवाद दें और उनका सम्मान करें। प्रमोद कुमार एस एच ओ जी के अनुसार बुजुर्ग अपना पूरा जीवन रिश्तों की देखभाल एवं उनको संभालने में लगाते हैं। वे अपने परिवार के लिए पूरा जीवन निःस्वार्थ सेवा करते हैं, इसके लिए उन्हें भी कुछ महत्व मिलना ही चाहिए। प्रेसीडेंट तपन चक्रवाती, केशियर सतीश हांडा जी, जनरल सेक्रेटरी जगराम जी द्वारा आयोजित इस कार्येक्रम की सभी ने सराहना की कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसिंह राणा जी ने की प्रमोद कुमार जी के हाथों बुजुर्गों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नागरिक मास्क लगाय हुए थे, सोश्ल डिसटेनसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया।