नोएडा(अमन इंडिया)। समाजवादी पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष दीपक विग का स्वागत सेक्टर 34 नोएडा में सपा के वरिष्ठ नेता कुँवर बिलाल बर्नी के यहाँ हुआ , इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता सभा के पूर्व अध्यक्ष हाजी अजलाल बर्नी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शहर और ग्रमीण संगठन अलग बनाने से सपा के शहरी नेताओ को मंच पर अपने विचार रखने का और अधिक मौका मिलेगा, इस मौके पर आयोजक कुँवर बिलाल बर्नी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने 33 साल राजनीतिक अनुभव प्राप्त नेता को सपा का महानगर अध्यक्ष बनाकर सपा को और मजबूती प्रदान करी है,
सपा लोहिया वाहनी के निवर्तमान अध्यक्ष साहिल खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी दीपक विग के आने से बहुत मजबूत बनकर उभरेगी, इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा कि महानगर में सपा को हर वर्ग से जोड़ने का काम हम सब मिल जुलकर करेंगे, सपा को झुग्गी झोपड़ी से लेकर ग्रुप हाऊसिंग और सेक्टरों में रहने वाले लोगो से जोड़कर मजबूती प्रदान करंगे, दीपक विग ने कहा कि सपा को मण्डल और ब्लाक स्तर पर खड़ा किया जायेगा महानगर में सपा का संग़ठन हर राजनीतिक दल से कहीं बड़ा और मजबूत बनेगा दीपक विग ने कहा कि समाजवादी पार्टी में कुँवर बिलाल बर्नी को बड़ी जिमेदारी मिलेगी, हर कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ाया जायेगा,
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता खुर्शीद आलम सिद्दीकी, कुँवर फारुख, नरेंद्र यादव, महेश चंद्र शर्मा, बब्ली यादव, विक्की, हरि राम, वेदप्रकाश जाटव, सुनील कुमार, कुँवर हारून, कफील अंसारी ,मुन्ना भाई, नियामत उल्लाह, अब्दुलहामिद सलमानी, वसीम सलमानी, सलमान कुरेशी, वसीम खान, आलम खान, समेत अन्य सपा कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष दीपक विग के गले मे माला डालकर और बुके देकर स्वागत किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की !!!!!