सैमसंग का दिल्ली में बड़ी स्क्रीन के टीवी, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर्स पर बड़ी मांग

सैमसंग का दिल्ली में बड़ी स्क्रीन के टीवी, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर्स पर बड़ा दांव


 नई दिल्ली (अमन इंडिया) दिल्ली में घरों में ही रहने और वहीं से ऑफिस का काम करने वाले उपभोक्ता अब बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी और ज्यादा क्षमता वाली वॉशिंग मशीनों तथा रेफ्रिजरेटर का रुख कर रहे हैं। अगस्त माह में देश के सबसे बड़े और भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड सैमसंग ने 55 इंच और उससे ज्यादा बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी की बिक्री में 79ःकी बढ़ोतरी दर्ज की, जबकि 8 केजी से ज्यादा क्षमता वाली वॉशिंग मशीनों की बिक्री में 41ः और 300 लीटर से ज्यादा क्षमता वाले फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटरों की बिक्री में 8ः की वृद्धि दर्ज की गई। उपभोक्ताओं की इस नई उभरती जीवनशैली के साथ ताल मिलाते हुए सैमसंग ने दिल्ली में अपना कंज्यूमर ड्यूरबल कारोबार दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।


ईपी इलेक्ट्रॉनिक पैराडाइज प्रा. लि. के निदेशक पुनीत अरोड़ा ने बताया कि सैमसंग अपने उपभोक्ताओं को ऐसे उत्पाद पेश करने में अग्रणी है जो एक ओर तो उन्हें स्टाइल स्टेटमेंट बनने में सहायता करते हैं, वहीं दूसरी ओर कई नए और सुविधाजनक फीचर्स के साथ कामकाज करने की सहूलियत भी देते हैं। इसीलिए, यह ब्रांड हमारे खरीदारों के लिए पहली पसंद होता है। सैमसंग अपने सुदृढ़ सर्विस नेटवर्क और अपनी श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ उत्पादों के माध्यम से गुणवत्ता और प्रतिबद्धता को परिभाषित करता है। उपभोक्ता आजकल अपना अधिकतम समय घर पर ही बिता रहे हैं, इसलिए वे अपने लिविंग स्पेस को और बेहतर बनाना चाहते हैं। साथ ही वे ऐसे उत्पादों की भी तलाश कर रहे हैं, जो घर से ऑफिस का काम करने की उनकी जरूरतों में साथ दे सकें और वे अपने परिवार के साथ बिना किसी झंझट के अनमोल पलों का आनंद ले सकें।


 उन्होंने बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोगों के ज्यादा समय व्यतीत करने, बच्चों के ऑनलाइन शिक्षण समय में वृद्धि और घर से ऑफिस का काम किए जाने जैसे कारणों के बूते सैमसंग ने दिल्लीमें टीवी श्रेणी में 26.2ः की महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है। हाल के समय में, घरेलू कामकाज को आसान बनाने के लिए सैमसंग हाइजीन स्टीम जैसी ज्यादा क्षमता वाली पूर्ण स्वचालित (फुल्ली ऑटोमैटिक) वॉशिंग मशीनों की मांग में बढ़ोतरी देखी गई है।