नोएडा(अमन इंडिया)। लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने एवं उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया का धन्यवाद ज्ञापित किया गया मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतु महेश्वरी द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य एवं उद्यान विभाग में कर्मचारियों हेतु बनाए जा रहे साइड स्टोर एवं शौचालय के लिए बधाई दी तथा एसोसिएशन एवं समस्त कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि प्राधिकरण द्वारा कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा हम सभी अधिकारियों कर्मचारियों का प्रयास है कि हमारा नोएडा स्वच्छ सुंदर हरित बनें शिलान्यास के मौके पर विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह, महाप्रबंधक राजीव त्यागी, वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल, वरिष्ठ प्रबंधक सत्येंद्र गिरी, एसोसिएशन के महासचिव महेश चंद, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष वीरपाल, सचिव प्रमोद यादव, सचिव बिजेंद्र लोहिया, व कोषाध्यक्ष थान सिंह, उद्यान निरीक्षक कुसुम पाल सिंग, स्वास्थ्य निरीक्षक गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।