जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने तहसील दिवस के बाद नगर में स्वच्छता के निर्देश दिये।

नोएडा(अमन इंडिया)। गौतम बुध नगर से दादरी नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया जाएगा अभियान शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दादरी शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश दादरी नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने तथा अतिक्रमण हटाए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत दादरी नगर क्षेत्र में स्थल निरीक्षण किया गया। जिला अधिकारी के द्वारा अपने स्थल निरीक्षण के दौरान बुलंदशहर रोड, दादरी सूरजपुर रोड एवं बस अड्डे पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया। बस अड्डे पर गंदगी एवं अतिक्रमण का साम्राज्य देखने पर जिला अधिकारी के द्वारा नाराजगी भी व्यक्त की गई। जिलाधिकारी ने मौके पर ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि दादरी नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। वहीं दूसरी ओर बस अड्डे पर जिन लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बस अड्डा तथा उसके आसपास साफ सफाई पर निरंतर ध्यान दिया जाए ताकि दादरी नगर का मुख्य चौराहा स्वच्छ एवं सुंदर रहे। उन्होंने बुलंदशहर रोड एवं दादरी सूरजपुर रोड पर अतिक्रमण को हटाने के संबंध में अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि नगर को सुंदर बनाने के उद्देश्य से डिवाइडर पर पौधारोपण एवं अन्य सौंदर्य कार्य नगर पालिका के माध्यम से सुनिश्चित कराए जाएं। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान तहसीलदार राकेश जयंत, अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप नगर पालिका तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।