नोएडा(अमन इंडिया)। एन. ई. ए. के अध्यक्ष विपिन मलहन ने समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष दीपक विग का स्वागत बुके देकर और मिठाई वितरण कर के बढ़े हर्षोल्लास से किया, अपने सम्बोधन में विपिन मलहन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दीपक विग को महानगर अध्यक्ष की जिमेदारी देकर साबित किया है कि वह हर वर्ग को पार्टी से जोड़कर आने वाले समय मे समाजवादी पार्टी को मजबूती से खड़ा करने बहुत हद तक कामियाब रहंगे, विपिन मलहन ने कहा कि किसी राजनीतिक दल ने पहली बार शहरी और मध्यम वर्ग से अनुभवी अध्यक्ष बनाया है,
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक विग ने एन. ई.ए. का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एन.इ. ए शहर की सब से पुरानी संस्था है, और समाजवादी पार्टी एन. ई. ए . के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी , इस अवसर पर एन.ई .ए. के महासचिव वीके सेठ, नीरू जी, टोनी जी, पीयूष मंगला, अजय अग्रवाल, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुँवर बिलाल बर्नी एवम सपा के नेता गौरव चाचरा भी उपस्थित रहे