डीडी आरडबल्यूए के संयोजन में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक

 


नोएडा(अमन इंडिया)। हुई। जिसमें नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा की आरडबल्यूए पदाधिकारियों के अलावा सामाजिक संस्थाओ के लोगों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में सेक्टर 62 स्टेलर पार्क सोसाइटी के रहने वाले युवा अक्षय कालरा की हुई हत्या पर भी चर्चा हुई। 


डीडी आरडबल्यूए के अध्यक्ष श्री एन पी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी ने सुरक्षा व्यवस्था पर हो रही लापरवाही पर प्रश्नचिन्ह लगाया। 


 बैठक में सभी ने पुलिस गश्त कम होने का मुद्दा उठाया, साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ हर माह बैठक आयोजित करने की बात रखी। जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं।


 महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर जगह महिला पुलिस तैनात हो। जब से कमिश्नरी व्यवस्था लागू हुई है तब से कोई नई पिकेट नहीं बनी है। इस ओर भी काम करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अध्यक्ष एनपी सिंह ने कहा कि अक्षय कालरा की हत्या बहुत ही दुःखद है। बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और उनके साथ सख्ती की जाए। डीडी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष श्री एन पी सिंह जी ने पुलिस के आला अधिकारियों से अनुरोध किया कि आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष व महासचिव जब भी थाने में आए तो उनकी बात सुनी जाए, उन्हें सम्मान पूर्वक थाने में बिठाया जाए और उनकी समस्या का निवारण भी किया जाए। हम सभी लोग कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेंगे। 


इस अवसर पर जॉइंट कमिश्नर लव कुमार ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि कोरोना के कारण बहुत सी चीजें ट्रेक से बाहर हुई हैं। जिसके कारण स्ट्रीट क्राइम बढ़ा है। पेट्रोलिंग की पुनः समीक्षा कर उसको दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में पांच नए थानों का प्रस्ताव भेजा गया है और प्राधिकरण से जमीन की बात चल रही है। 


लव कुमार जी ने सभी से अनुरोध किया कि आपके सेक्टर में लगे सीसीटीवी कैमरे फंक्शनल हो और उनका एंगल ठीक हो और डीवीआर में उसकी रेकॉर्डिंग भी हो रही हो यह सब अपनी सोसाइटी में अवश्य देख लें।


एडिशनल एसपी रणविजय सिंह ने कहा कि नोयडा सेफ सिटी प्रोजेक्ट के लिए पत्र गया हुआ है। जिसमें 180 करोड़ रुपये निर्भया फण्ड से मिलेंगे। जिसमें ग्रह मंत्रालय से साठ प्रतिशत अनुदान और चालीस प्रतिशत राज्य सरकार से मिल जाएगा । तो उससे सभी जगह सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था हो सकेंगी। आर डबल्यू ए के साथ समय-समय पर बैठक आयोजित की जाएगी।  


 आज की मीटिंग में इस अवसर पर पुलिस विभाग से एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस श्री लव कुमार जी, डीसीपी श्री राजेश कुमार एस जी, एडिशनल डीसीपी श्री रणविजय सिंह जी, एडिशनल डीसीपी  अंकुर अग्रवाल जी, एसीपी  विमल कुमार जी, एसीपी  रजनीश वर्मा जी, ऐ सो 49  धर्मेंद्र शर्मा जी इत्यादि मौजूद रहे।


बैठक में फोनरवा के संस्थापक अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, डीडी आरडबल्यूए के महासचिव शेर सिंह भाटी, ए एन धवन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र दुबे, एडवाइजर राजीव जी, इलम सिंह नगर, अनिल खन्ना,एसपी चौहान, रंजन तोमर, अमित गुप्ता जी, अनीता सिंह जी,जितेंद्र भाटी, ममता तिवारी, महिपाल सिंह, बीबी बलेचा, आलोक सिंह, एक्टिव सिटीजन ग्रुप ग्रेटर नोएडा , गुहा जी, अनीता सिंह, अंजलि सचदेवा,आरसी गुप्ता,विमल शर्मा,सुखदेव शर्मा, शिवमोहन भारद्वाज, देविंदर जी, रजत खन्ना, एमएस बिष्ट, अतेंद्र चौहान, रणपाल अवाना जी, सहित तमाम आरडबल्यूए एवं सामाजिक संस्थाओं के लोग मौजूद रहे ।