नोएडा(अमन इंडिया)।नोएडा में समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यक्रताओं के साथ निकम्मी भाजपा सरकार को जगाने का काम किया।9 बजे 9 मिनट तक मोमबत्ती जलाकर देश में बढ़ती बेरोजगरी और बेरोजगरी होने से बढ़ती आत्महत्याओं के प्रति सरकार विफल नज़र आरही है उसी क्रम में ये विरोध दर्ज किया गया। इस अवसर पर डॉ आश्रय गुप्ता पूर्व महानगर ने रात 9 बजे कार्यक्रम किया।