नोएडा(अमन इंडिया)।बुधवार को अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जाएगा।इस ऐतिहासिक अवसर पर सेक्टर 82 के निरंजनी अखाड़ा ब्रम्हचारी कुटी में हवन पूजन के साथ सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। मंदिर परिसर में भगवान राम की पूजा अर्चना के बाद सायं को दीपोत्सव होगा यह जानकारी आयोजन समिति के संयोजक राघवेंद्र दुबे ने दी। उन्होंने बताया कि भगवान राम हमारी आस्था के केंद्र बिंदु हैं ऐसे में अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का ऐतिहासिक क्षण आया है जिसमें हम सभी हवन पूजन और दीप जलाकर अपनी खुशी का इजहार करना चाहते हैं। इस समय पूरा देश राममय है और परमानंद में सराबोर है।यह कार्यक्रम महंत ओम भारती जी के सानिध्य में होगा। कार्यक्रम के उपरांत आरती होगी