शेमारू एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है नया फैमिली एंटरटेनमेन्ट चैनल, ‘शेमारू टीवी’
पौराणिकता, कॉमेडी, थ्रिलर तथा कई अन्य जोनर के सीरियल्स के साथ, चैनल उस समय उम्मीद की किरण बनकर आया है जब दर्शक नई परिस्थितियों को अपनाने की कोशिश कर रहे हैं
दर्शकों के लिए इस नि:शुल्क चैनल का प्रसारण 1 मई 2020 से किया जाएगा
मुंबई(अमन इंडिया)।शानदार कंटेंट प्रदान करने वाली कंपनी शेमारू एंटरटेनमेन्ट लिमिटेड पिछले 57 सालों से भारतीय दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। और अब यह एक नये हिन्दी जनरल एंटरटेनमेन्ट चैनल- शेमारू टीवी के लॉन्च के लिए तैयार है। शेमारू टीवी, शेमारू एंटरटेनमेन्ट की कॉरपोरेट फिलॉसफी ‘इंडिया खुश हुआ’ की सोच को मजबूत करता है। यह चैनल ऐसा फैमिली एंटरटेनमेन्ट कंटेंट लेकर आ रहा है जोकि हर उम्र के लोगों की पसंद के अनुसार होगा।
फ्री टू एयर चैनल शेमारू टीवी अपने कटेंट की शुरुआत कुछ बेहद पसंद किए गए शोज़ के साथ कर रहा है जिनमें सभी तरह के इमोशंस मौजूद हैं। इन शोज में ‘देवों के देव...महादेव’, ‘ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’, श्श्श....कोई है’, ‘ज़बान संभालके’ आदि शामिल हैं। 1 मई से शुरू होने वाला शेमारू टीवी डीडी फ्री डिश, प्रमुख डीटीएच और केबल नेटवर्क्स पर उपलब्ध होगा।
शेमारू टीवी मुख्य रूप से परिवार केंद्रित है और यह लॉक डाउन की स्थिति में मनोरंजन के अति आवश्यक अंतर को भरेगा। इस अप्रत्याशित समय में, शेमारू टीवी दर्शकों के लिये उम्मीद की किरण बनकर आया है। दर्शक इन मशहूर शोज़ को देख पायेंगे। लॉन्च के पहले चरण में, कंटेंट के कैटलॉग में निम्नलिखित जोनर के शोज़ शामिल होंगे:
पौराणिक कथा: ‘देवों के देव....महादेव’ हिन्दू देवता शिव पर आधारित एक पौराणिक ड्रामा सीरीज है। भगवान शिव को महादेव के नाम से भी जाना जाता है। यह सीरीज दर्शकों को भगवान शिव के सफर और किस तरह वे महादेव बने, इसके बारे में बताएगी। इस जोनर में बीते दिनों के क्लासिक धार्मिक शोज़ जैसे ‘जय बजरंगबली’, ‘माता की चौकी’ आदि देखने का मौका मिलेगा।
कॉमेडी: कपिल शर्मा, भारती सिंह और इस इंडस्ट्री के अन्य टैलेंटेड कॉमेडियंस को लेकर आने वाले शोज़ जैसे ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ का भी प्रसारण किया जायेगा। इस तरह के शो पुरानी यादों को ताजा करेंगे और दर्शकों को गुदगुदायेंगे । इस चैनल पर ‘ज़बान संभालके’, ‘भारती का शो’ जैसे कई अन्य शोज़ का भी प्रसारण किया जायेगा।
ड्रामा: ‘गीत’, ‘दिल से दुआ सौभाग्यवतीभव:’, ‘घर एक सपना’ और कई अन्य अलग तरह के जोनर जैसे ड्रामा, मायथोलॉजी, थ्रिलर और कॉमेडी, दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। मशहूर शोज़ के साथ, यह चैनल दर्शकों को चर्चित फिल्मों के साथ भी बांधकर रखेगा। शेमारू टीवी का मकसद उन भारतीय दर्शकों को मनोरंजन का नया अनुभव देना है, जिनकी पहुंच सिर्फ चुनिंदा प्रोग्रामिंग कंटेंट तक ही है।
जाने-माने एक्टर करण वीर बोहरा के शो ‘दिल से दुआ सौभाग्यवतीभव:’ का इस चैनल पर प्रसारण किया जायेगा, ने कहा, ‘’विराज मेरे लिये बहुत ही खास किरदार है। जब यह किरदार मेरे पास आया था, मैं इसे निभाने को लेकर काफी दुविधा में था। पर मैं किसी भी हाल में इसे ‘हां’ कहना चाहता था क्योंकि वह चुनौतीपूर्ण था और उसमें कई सारे शेड्स और बारीकियां थीं। खासतौर पर मेरे किरदार का चरित्र जिस तरह दर्शाया गया है और जिस तरह से उसका दिमाग काम करता है, उसने मुझे बहुत आकर्षित किया था। इस किरदार के प्रति मेरे मन में प्यार और नफरत दोनों के भाव उभरे थे और मुझे पूरा विश्वास था कि दर्शकों को भी विराज को लेकर ऐसा ही महसूस होगा। मैं एक ऐसा किरदार निभाना चाहता था जो मुझे उन विषयों के अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं को दर्शाने की स्वतंत्रता दे, जोकि हमारे समाज के बड़े-बड़े घरों के अंदर बंद होते हैं और विराज के किरदार ने मुझे वैसा ही करने का मौका दिया, जैसा कि मैं करना चाहता था! शेमारू टीवी उस शो को वापस लेकर आ रहा है, जो हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे फैन्स तथा दर्शकों के लिये यह एक शानदार अनुभव -होगा तो आइये, एक साथ मुझे विराज के रूप में देखते हैं, 1 मई से केवल शेमारू टीवी पर।”
लॉन्च की बधाई देते हुए, मशहूर टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने कहा, ‘’यह मुश्किल समय है और हमें एकजुट होकर रहना चाहिये। हम एक्टर्स अपने दर्शकों का मनोरंजन करने का काम कर सकते हैं और शेमारू टीवी का लॉन्च होना सही मायने में हमारे मनोरंजन की जरूरतों को पूरा करने का सबसे बेहतर समाधान है। मैं यह कह सकता हूं कि शेमारू टीवी बिलकुल सही समय पर लॉन्च हो रहा है