फीड फॉर हंगर का निर्णय गरीब एवं असहाय व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा

नोएडा(अमन इंडिया):"Feed for Hunger" आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के सम्बन्ध में हमारा पूरा प्रयास है कि जनपद में कोई भी गरीब एवं असहाय व्यक्ति भूखा न सोने पाये। सभी जनपद वासियों को भोजन बांटते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सुबह 3500 भोजन के पैकेट का वितरण , दोहपर में ब्रेड , बिस्किट का वितरण  एवं साय 4000 भोजन के पैकेट का वितरण आप सभी के सहयोग से किया जा रहा  है| जरूरतमंदों को सूखा राशन भी दिया जा रहा है |


आज टीम ने सेक्टर 15, 16,17, 105, 18, 99, 115, 93, 71, 8, 9, 108, 39, 104, ग्राम सदरपुर, ग्राम  सुल्तानपुर,  ग्राम चौड़ा,  ग्राम गढ़ी चौखंडी, निठारी, छलेरा में *6500* भोजन का इंतजाम किया |  टीम  के चेयरमैन *कुलदीप गुप्ता* एवं टीम के सदस्य  देवेंद्र गनगल, मुकेश गर्ग निखिल गुप्ता, सन्नी गुप्ता, संदीप राकेश खंडेलवाल मोहित गुप्ता, पंकज गोयल, शांतनु मित्तल,  केशव जी, अभिषेक बंसल, नंदकिशोर गुप्ता