ईवी इण्डिया ने आॅटो एक्स्पो में किया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का अनावरण

ईवी इण्डिया ने आॅटो एक्स्पो में किया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का अनावर
-ई-बाईक ‘टेसोरो’ और रेट्रो ई-स्कूटर ‘फोरसेटी’ जल्द ही भारतीय बाज़ार में
ग्रेटर नोएडा ﴾अमन इंडिया ﴿। देश भर में विस्तार के प्रयास में ईवी इण्डिया ने देश के भव्य आयोजन आॅटो एक्स्पो 2020 में अपने दो शानदार दोपहिया वाहनों टेसोरो और फोरसेटी का अनावरण किया। इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्ट-अप ईवी इण्डिया ने सुपर-अडवान्स्ड फीचर्स और अत्याधुनिक टेक्नोलाॅजी से युक्त ई-बाईक टेसोरो और रेट्रो ई-स्कूटर फोरसेटी डिज़ाइन किया है। ये प्रोडक्ट जल्द ही भारतीय बाज़ार में उतारे जाएंगे।


नए प्रोडक्ट टेसोरो लाॅन्च के अवसर पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए हर्ष डीडवानिया, सह-संस्थापक और निदेशक ने कहा कि एक एक्सक्लुज़िव इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप होने के नाते हमें खुशी है हम अपने नए प्रोडक्ट पेश करने जा रहे हैं। हम भारतीय दोपहिया वाहन चालकों की परेशानियों और देश की पर्यावरणी परिस्थितियों को समझते हैं। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हमने टेसोरो और फोरसेटी को डिज़ाइन किया है जो आधुनिक तकनीक और पर्यावरणी स्वास्थ्य का बेहतरीन संतुलन है। भारतीय आॅटोमोबाइल उद्योग एक बड़े बदलाव के दौर से गुज़र रहा है और हमें विश्वास है कि हमारे ये नए प्रोडक्ट उपभोक्ताओं में नया जोश उत्पन्न करेंगे और हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। आॅटो एक्स्पो 2020 में दर्शाए जाने वाले सैंकड़ों शानदार इनोवेशन्स के बीच, ईवी इण्डिया अपने पैविलियन में शानदार और आधुनिक प्रोडक्ट्स के साथ इलेक्ट्रिक वाहन बाज़ार में नए मार्ग प्रशस्त करने जा रही है।


Popular posts
फोर्टिस ग्रुरुग्राम में 27 वर्षीय विदेशी मरीज की पीठ से 16.7 किलोग्राम वज़न के ट्यूमर को एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया की मदद से निकालने में मिली सफलता
उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने सुश्री कैरोल फर्टाडो को कार्यकारी निदेशक बनाया
Image
जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष वर्मा के के आह्वान पर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा 16000 किलो भूसा गो आश्रयस्थल सेक्टर 135 में भेजा
Image
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने जाने माने बैंकर संजीव नौटियाल को अपने बैंक का अगला मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त किया
Image
फोनरवा ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मानसून से पहले छोटे व बड़े नालों की सफाई का निवेदन किया