मुंबई(अमन इंडिया): भारत के प्रमुख कंटेंट पावरहाउस, शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने हाल ही में प्री-लोडेड ऑडियो स्पीकर, शेमारू अमृतबानी को लॉन्च किया है। यह पंजाबी, सिख और सिंधी समाज की जरूरतों को पूरा करेगा। इससे पहले शेमारू ने भगवद गीता, भजन वाणी, गणेश वाणी और इबादत कुरान मजीद स्पीकर नामक प्री-लोडेड ऑडियो स्पीकर्स लॉन्च कर डिवाइसेस कैटेगरी में सफलतापूर्वक कदम रखा था। अब कंपनी ने शेमारू अमृतबानी के लॉन्च के साथ अपनी पेशकश का दायरा बढ़ाया है।
नई पेशकश शेमारू अमृतबानी में 200 से ज्यादा घंटों का गुरबानी कंटेंट मौजूद है। इसमें ऑडियो फॉर्मेंट में पूरा गुरुग्रंथ साहिबजी है। साथ ही में सहज पाठ, सुखमनी साहिब, शबद कीर्तन, कथा, हजूरी किर्तन, धार्मिक गीत और सिमरन शामिल है। शेमारू अमृतबानी को पंजाबी, सिख और सिंधी समाज की आध्यात्मिक और पूजा संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह डिवाइस 5 वॉट के स्पीकर के साथ आता है। इसका बैटरी बैकअप 10 घंटों का है। इस प्री-लोडेड ऑडियो स्पीकर में एलईडी डिस्प्ले के साथ अलार्म सेट करने का भी विकल्प मौजूद हैं, जिससे आपकी नींद हर सुबह गुरबानी की मधुर आवाज के साथ खुलेगी। इसी के साथ इस स्पीकर में आसानी से इस्तेमाल किया जानेवाला रिमोट कंट्रोल है, जिसके द्वारा इसकी खूबियों एवं विशेषताओं का लुफ्त उठाया जा सकता है। यह त्योहारों के मौके पर अपने प्रियजनों को तोहफे में देने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है।
अमृतबानी के लॉन्च पर पर शेमारू एंटरटेनमेंट के सीईओ श्री हीरेन गडा ने कहा, “हमने प्रॉडक्ट्स को बनाने से पहले काफी शोध और खोजबीन की है, जिससे ऑडियो स्पीकर का कंटेंट सबसे बेहतर हो गया है और इसमें कई फीचर्स जोड़े गए हैं। यही चीज हमें दूसरे ऑडियो स्पीकर से अलग करती है। हम हमेशा अपने उपभोक्ता को केंद्र में रखकर ही प्रॉडक्ट डिजाइन करते हैं और उन्हें उचित कीमत पर प्रॉडक्ट्स प्रदान करने की कोशिश करते हैं। शेमारू अमृतबानी अपने मुख्य सिद्धांतों की कसौटी पर हमेशा खरी उतरती है। अब तक हम शेमारू अमृतबानी के संबंध में उपभोक्ताओं और सिख समुदाय अग्रणियों से मिले रेस्पांस से बेहद उत्साहित हैं।“
शेमारू भक्ति से संबधित सामग्री का सबसे बड़ा एग्रीगेटर और निर्माता है। गुणवत्तापूर्ण भक्तिमय कंटेंट चाहने वाले दर्शकों के बीच यह पहले से ही काफी लोकप्रिय है। शेमारू के सभी डिवाइसेज काफी सोच-समझकर लॉन्च किए गए हैं और विभिन्न समुदाय की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए इस पर काफी रिसर्च की गई है। हर प्रॉडक्ट में पैकेजिंग, क्यूरेशन और मार्केट की समझ को खूब अच्छी तरह से पिरोया गया है। इसलिए यह प्रॉडक्ट केवल देखने में ही सुंदर नहीं लगता, बल्कि इससे लोगों में स्वाभाविक रूप से यह इच्छा भी जागती है कि इसे एक बेमिसाल धरोहर के रूप में अपने पास संभाल कर रखा जाए।