पीवीआर सिनेमा ने द्वारका वेगास मॉल में दिल्ली के पहले और सबसे बड़े 12- स्क्रीन सुपरप्लेक्स की शुरुआत की





वेगास पहुंचा सबसे बड़ा मनोरंजन केंद्र जहां मिलेंगे आईमैक्‍स, 4डीएक्‍स, प्‍लेहाउस और ल्‍यूक्‍स जैसे बेहतरीन एंटरटेनमेंट कॉन्‍सेप्‍ट्स 
दर्शकों के लिए 15 नवंबर 2019 से होगी सिनेमा की शुरुआत। 
नई दिल्‍ली(अमन इंडिया): सबसे बड़े और सबसे प्रीमियम फिल्म एक्जिबिटर पीवीआर सिनेमा, ने नई दिल्‍ली के द्वारका स्थित वेगास मॉल में अपने सबसे शानदार मल्‍टीप्‍लेक्‍स को लॉन्‍च करने की घोषणा की। इसे मनोरंजन का एक अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस वन-स्टॉप एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन को बेहद खूबसूरती के साथ तैयार किया गया है, जिसके चलते यह इस क्षेत्र की अगली पीढ़ी के सिनेमा का प्रतिनिधित्व कर रहा है। 12 स्‍क्रीन वाला यह सिनेमा उत्‍कृष्‍टता का बेजोड़ नमूना है; यहां बेमिसाल मेजबानी और शानदार इंटीरियर्स के साथ आईमैक्‍स और 4डीएक्‍स जैसे इंटरनेशनल फॉरमेट पेश किए गए हैं। इस शुरुआत के साथ, पीवीआर सिनेमा की उपस्थिति बढ़कर नई दिल्ली में 16 मल्‍टीप्‍लेक्‍स में 62 स्क्रीन और उत्तरी भारत में 56 मल्‍टीप्‍लेक्‍स में 244 स्क्रीन तक पहुंच जाएगी। 
इनोवेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए, पीवीआर सिनेमा ने अपनी नवीनतम पेशकश में सर्वश्रेष्ठ थियेटर टेक्नोलॉजी, बेहतरीन खानपान और शानदार डिजिटल अनुभव प्रदान किया है। इसके माध्यम से पीवीआर अपने फिल्म प्रशंसकों को सिनेमा का बेमिसाल जादुई अनुभव प्रदान करना चाहता है। इस अत्‍याधुनिक डिज़ाइन वाले सिनेमा को खूबसूरत रंगों, लाइटिंग और प्रीमियम सीटिंग सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।
श्री संजीव कुमार बिजली, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्‍टर, पीवीआर लिमिटेड ने कहा, “दिल्ली में हमारे प्रशंसकों के लिए एक और उत्‍कृष्‍ट और शानदार सिनेमा कॉन्‍सेप्‍ट को पेश करना हमारे लिए बेहद संतुष्टिदायक है। घर से बाहर मनोरंजन भारतीय मनोरंजन व्यवसाय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करते रहें। मैं अपने सहयोगियों और दर्शकों को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जो उद्योग में नए मानदंड स्थापित करने और हमारी सीमाओं को फैलाने और आगे बढ़ने के लिए हमें विश्वास दिलाते हैं।”
एशिया के सबसे बड़े उप-नगर में स्थित, यह सिनेमा 1,833 दर्शकों की बैठने की क्षमता के साथ 70, 000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है। अत्‍याधुनिक तकनीक के साथ, 12-स्क्रीन वाले सुपरप्‍लेक्‍स में एक आईमैक्‍स स्क्रीन, एक 4 डीएक्‍स स्क्रीन, दो अल्ट्रा-प्रीमियम ल्‍यूक्‍स ऑडिटोरियम शामिल हैं। इसी के साथ ही पीवीआर प्‍लेहाउस में सात मेनस्‍ट्रीम ऑडिटोरियम के साथ खासतौर पर बच्‍चों के लिए मनोरंजक सुविधाओं से लैस एक विशेष ऑडिटोरियम भी है। थिएटर बारको 4के प्रोजेक्‍शन से लैस है, इसके नौ ऑडिटोरियम में डॉल्‍बी 7.1 सराउंड सिस्टम और अन्‍य में डॉल्‍बी एटमॉस सिस्‍टम दिया गया है। वहीं इसके छह ऑडिटोरियम में नेक्‍सजेन 3डी यूएचडी स्क्रीन दी गई हैं। इसके अलावा, सभी ऑडिटारियम में रेक्‍लाइनर्स दिए गए हैं, जो कि दर्शकों को सिनेमा देखने का एक आरामदायक और लक्‍जीरियस अनुभव प्रदान करता है। 
श्री गौतम दत्‍ता, सीईओ, पीवीआर सिनेमा ने कहा, “हम भारत में अपने दर्शकों के लिए नई फ्लैगशिप प्रॉपर्टी की शुरूआत करते हुए बेहद खुश हैं। वित्त वर्ष 2019-20 में हम 800 स्क्रीन के मुकाम तक पहुंचने में सफल रहे हैं और अब आगे विस्तार करने की उम्मीद कर रहे हैं। इसके साथ हम शहर के पहले ल्‍यूक्‍स को पेश कर रहे हैं; इसे एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया।”
उन्‍होंने आगे कहा, “अपनी बेमिसाल खूबसूरती के साथ यह सिनेमा उत्तर भारत के सबसे आधुनिक पीवीआर के रूप में अलग खड़ा हुआ है और हम अपने ग्राहकों को शानदार और अभूतपूर्व अनुभव प्रदान करने के लिए उत्साहित बेहद हैं। हमें पूरा भरोसा है कि द्वारका में शुरू हुआ यह नया पीवीआर सिनेमा राजधानी का नया मनोरंजन केंद्र होगा।”