नोएडा। (अमन इंडिया)विकास के नाम पर हो रही खुदाई बंद हो और कटो को खोलकर व्यापारियों को राहत दें यह बात उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने महाप्रबंधक नोएडा विकास प्राधिकरण राजीव त्यागी से मुलाकात के दौरान कही। सेक्टर 18 की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक राजीव त्यागी को पत्र देकर अवगत कराया । नरेश कुच्छल ने कहा कि महाप्रबंधक द्वारा 28 सितम्बर को सेक्टर 18 का दौरा कर व्यपारियों को आश्वस्त किया गया था कि समस्याओं का समाधान जल्द हो जायेगा परन्तु अभी तक उपरोक्त संदर्भ मे कोई कार्यवाही नही हुई है जिन बंद कटों को खोलने की बात हुई थी वह अभी भी बंद है और ना ही स्ट्रीट लाइट ठीक हुई है ओर अभी भी बाजार मे खुदाई का काम चालू है जबकि यह आग्रह किया था कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए खुदाई का कार्य रोक दिया जाए और पूर्व से हो रहे विकास कार्य जल्द समाप्त किये जायें हम पुनः अनुरोध करते हैं कि कृपया बंद कटों को खुलवाने ओर खुदाई कार्यो को कुछ समय के लिए स्थगित करने का कष्ट करें क्योंकि त्योहारों का सीजन चल रहा है और मंदी की मार से व्यापारी परेशान है और अगर थोड़ा बहुत व्यापार होता भी तो सेक्टर 18 की इन संमस्याओ की वजह से ग्राहक दुकानों तक नही पहुंच पा रहा है । महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने सेक्टर 18 मे आगे दीवाली तक किसी भी तरह की खुदाई ना करने, जो भी कार्य प्रगति पर हैं उन्हें तुरंत समाप्त करने और बंद कटो को खोलने के लिए ट्रेफिक विभाग के साथ बैठक कर जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर सेक्टर 18 व्यापार मंडल अध्यक्ष गुड्डू यादव, नीरज गुप्ता, दिनेश महावर, महासचिव आजम अली ख़ान, एच के दुआ सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे