सेक्टर 15 वासियों और नोएडा अथॉरिटी के आधिकारियों ने चलाई सफाईगिरी

नोएडा:(अमन इंडिया) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाया जा रहा सफाई अभियान को नोएडा अथॉरिटी कि सी ई ओ रितु माहेश्वरी ने नोएडा के हर एक सेक्टर और गांव मे अभियान को डोर टू डोर चलाया जा रहा है इस अवसर पर सेक्टर 15 NRWA और नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी ने सुबह सेक्टर और गाँव मे जाकर सफाई अभियान चलाया और हर एक दुकान पर जाकर प्लास्टिक भी चेक कि!इस अवसर पर सेक्टर 15 NRWA अध्यक्ष धीरज कुमार,हरि मौहन रावत, भाजपा कि वरिष्ठ नेता गिरजा सिंह,अकरम चौधरी, वी एस तोमर, देवेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, संजय ठुकराल, कुँवर नूर मोहम्मद,सक्सेना, हरीश,गौरव बंसल, मखन सिंह,कुशलपाल चौधरी,भुवनेश्वर कुमार, अमित गुप्ता आदि मौजूद थे!


Popular posts
नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन शर्बत की छब्बील लगाई
Image
उoप्र उद्योग व्यापार संगठन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 द्वारा नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया
Image
7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर सेक्टर 18 अभियान चलाया
Image
नेत्रहीनता के सभी मामलों में से 2/3 मामले महिलाओं से संबंधित:आईकेयर नेत्र अस्पताल डॉ रीना चौधरी
Image
संदीप मारवाह द्वारा लिखित यह स्मारकीय कार्य पिछले आठ वर्षों में भारत सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
Image