प्रियंका गाँधी जी के नेतृव में लखनऊ में शहीद पार्क से मौन यात्रा की शुरआत की

नोएडा:(अमन इंडिया)महानगर काँग्रेस कमेटी नोएड़ा के अध्य्क्ष मुकेश यादव के नेतृव में नोएड़ा के कांग्रेसी लखनऊ पहुँचे,राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी की 150 वी जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी जी के नेतृव में लखनऊ में शहीद पार्क से मौन यात्रा की शुरआत की,इस मौन यात्रा में विभिन्न जिलों से पदाधिकारीगण एव सहित कार्यकर्ता शामिल होये,शहीद पार्क पर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी,पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद,पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य,एव वरिष्ठ नेताओं के साथ नॉएडा काँग्रेस के नेता एव उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा,महानगर अध्य्क्ष मुकेश यादव,यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष परुषोतम नागर,किसान काँग्रेस के जिलाध्यक्ष गौतम अवाना,यूथ काँग्रेस के प्रदेश सचिव ललित अवाना सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल होये।


Popular posts
नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन शर्बत की छब्बील लगाई
Image
उoप्र उद्योग व्यापार संगठन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 द्वारा नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया
Image
7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर सेक्टर 18 अभियान चलाया
Image
नेत्रहीनता के सभी मामलों में से 2/3 मामले महिलाओं से संबंधित:आईकेयर नेत्र अस्पताल डॉ रीना चौधरी
Image
संदीप मारवाह द्वारा लिखित यह स्मारकीय कार्य पिछले आठ वर्षों में भारत सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
Image