ॐ विश्रांति चैरिटेबल सोसाइटी ने नवरत्न फाउंडेशन तथा एन.इ.ए के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम जश्न-ए-तजुर्बात का आयोजन

चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट के संस्थापक डॉ राजन कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया


 
नोएडा:(अमन इंडिया) विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष में ॐ विश्रांति चैरिटेबल सोसाइटी ने नवरत्न फाउंडेशन तथा एन.इ.ए के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम जश्न-ए-तजुर्बात का आयोजन शाम 5 बजे से एन-इ-ए (बी-110, सेक्टर 6) के सभागार में किया । इस अवसर पर ॐ विश्रांति चैरिटेबल सोसाइटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती ज्योति सक्सेना ने माननीय अतिथियों बिरगेडियर राज बहादुर, डॉक्टर राजन श्री वासतव, विपन मलहन एन. पी. सिंह, करनल रविनदर सिहं, मानसिह चौहान, श्री अशोक श्रीवास्तव, योगेन्द्र शर्मा, त्रिलोक शर्मा, दीपा सक्सेना, अनुज गुप्ता, राजन कुमार अग्रवाल  द्वारा दीप प्रज्वलन किया | उसके पश्चात ॐ विश्रांति चैरिटेबल सोसाइटी संस्था द्वारा उन सीनियर व् सुपर सीनियर सिटीजन्स का सम्मान किया जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन अपने बच्चों को युवा बनाने, जीवन की दौड़ में पूर्णरूप से स्थापित करने में अपना खून पसीना एक कर दिया ।
 इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा ज्योति सक्सेना जी ने कहा की आज जब देश उनके माता-पिता के सहयोग से बच्चों व युवाओं के विकास के लिए लगा हुआ है, उसी प्रकार बच्चों व् युवाओं को भी चाहिए की वे अपने माता –पिता व् बजुर्गों को मान-सम्मान दें, उनका ध्यान रखें, उन्हें परिवार में उचित स्थान दें। उनका बेटियों के लिए विशेष अनुरोध था जिन माता-पिता ने 'वन कपल वन चाइल्ड' सन्देश का सम्मान करते हुए एक बेटी या बेटे को ही जन्म दिया और अपना सब कुछ लगा काबिल बनाया | वे बेटियाँ भी विशेषकर अपने माता- पिता को जीवन के अंतिम पड़ाव पर अकेलापन न महसूस करने दें । अवसर की गरिमा को देखते हुए ॐ विश्रांति चैरिटेबल सोसाइटी ने सुपर सीनियर सिटिजंस जिन्हें सम्मानित किया गया कर्नल के. बी सिंह 94 ,135 सेक्टर 28। मुरली भवानी 93, 2016 ओवरसीज अपार्टमेंट्स सेक्टर 50, सहदेव कपूर 94 वर्ष बी 53, सेक्टर 15, कैप्टन वी पी निगम ,90 वर्ष , क्यू450,सेक्टर 21, टेक राम गुपा 94 वर्ष, नोएडा स्टील्स, सेक्टर 4,श्रीमती विमला भागी के 24 सेक्टर 11, श्रीमती चमन  काली, 102 वर्ष, अलीगढ। /श्रीमती रूपा गुप्ता ग्रेटर नोएडा। श्रीमती बासमती देवी, 97 वर्ष सेक्टर 34, हर नारायण कालरा, 92 वर्ष, शताब्दी विहार, मालती बग्गा 92 वर्ष, सी 187, सेक्टर 26 ये सभी वरिष्ठ नागरिक नोएडा से हैं। बजुर्गों का सम्मान किया  ज्योति जी के अनुसार ये वो लोग हैं जिन्होंने अपने  जीवन के 90 वर्ष से अधिक देश व अपने घर परिवार पर नयोछावर कर दिए हैं । ।क्योंकि कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित था इसलिए इसका मुख्या आकर्षण भी वरिष्ठों द्वारा दी गई मनमोहक गीतों व् नृत्य की प्रस्तुतियां थीं| । अंजना भागी तथा उनकी सहेलियों ने वरिष्ठ नागरिकों के गाये गीतों पर डानस कर उनकी हौसला अफजाई की ।