डाक विभाग ने जारी किया कैलाश अस्पताल का लिफाफा



 नोएडा  ( अमन इंडिया )।   राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयन्ती पर कैलाश अस्पताल के लिफाफे के विशेष आवरण डाक विभाग द्वारा जारी किया गया। इस मौके पर सांसद डा. महेश शर्मा, डाक विभाग के निदेशक सुप्रियो घोष, वरिष्ठ डाक अधीक्षक राम सिकारिया आदि मौजूद रहे।
 सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गांधी जी के विचारों पर चलने का संकल्प के साथ ही सिन्गल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत को बनाने का संकल्प लिया गया। सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि पाॅलिथिन के दुष्प्रभाव से आम जनमानस की जिन्दगी खतरे में है। डाक विभाग के निदेशक सुप्रियो घोष ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे। हमारी युवा पीढी को उनके कदमों पर ही चलना चाहिये। जिससे आनेवाला भविष्य उज्ज्वल हो सके। कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क अधिकारी राकेश रैना, अजीत सैम्याल, सुरेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, आर एन शर्मा, जोशी,वार्जिद अली सहित कैलाश अस्पताल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।