नोएडा ( अमन इंडिया )। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन मामूरा सेक्टर- 66 स्थित कार्यालय पर संम्पन्न हुई। बैठक में पुराने सदस्य द्वारा जो कि अब संगठन के किसी भी पद पर नहीं हैं फर्जी तरह से संगठन के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही एवं भविष्य में इन समस्याओं से कैसे बचा जाए इस विषय पर चर्चा की गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि जिन पूर्व सदस्यों का वर्तमान की कार्यकारिणी से कोई सरोकार नहीं है वह अभी भी संगठन के नाम दुरुपयोग कर रहे हैं जो कि निंदनीय ओर चिंता का विषय है। वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं जो भी सामने आ रही हैं। ऐसे पूर्व सदस्यों को अंतिम चेतावनी दी जा रही है कि भविष्य में इस प्रकार की अगर कोई घटना घटित होती है तो संगठन द्वारा आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर, नवनीत गुप्ता, महेंद्र कटारिया, संदीप चैहान, कोषाध्यक्ष मूल चन्द गुप्ता, चन्द्रप्रकाश गौड़, मनवीर सिंह, अंकित कौशिक सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।