नये ट्रैफिक रूल्स के विरोध में ट्रांसपोर्टरों का चक्का जाम रहा सफल: एनसीआर में नहीं चलें कामर्शियल वाहन



नये ट्रैफिक रूल्स के विरोध में ट्रांसपोर्टरों  का   चक्का जाम रहा सफल: एनसीआर में नहीं चलें कामर्शियल वाहन
नोएडा ( अमन इंडिया)। नए मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माने की राशि में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद सहित एनसीआर के ट्रांसपोर्टरों में जबरदस्त आक्रोश है। 
सेक्टर-27 में हुई ट्रांसपोर्टरों की एक प्रेस वार्ता में  नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी वेदपाल सिंह कहा कि 19 सितंबर को एनसीआर में संपूर्ण हड़ताल रहेगी और उस दिन एक भी कामर्शियल वाहन सड़कों पर नहीं चलें। उन्होंनेे बताया कि नये नियम के तहत ट्रांसपोर्ट पर थोपे गए 10 गुना से भी अधिक जुर्माने ने ट्रांसपोर्टरों के साथ-साथ आम नागरिकों की भी कमर तोड़ दी है। इससे एनसीआर में ही नहीं, बल्कि पूरे देश के ट्रांसपोर्टरों में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को होने वाली इस हड़ताल का नोएडा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, नोएडा बस एसोसिएशन, नोएडा क्रेन एसोसिएशन, डंफर एसोसिएशन, नोएडा थ्री व्हीलर एसोसिएशन, नोएडा थ्री व्हीलर मालवाहक एसोसिएशन, सीएनजी थ्री व्हीलर और नोएडा कैब एसोसिएशन के अलावा उद्यमियों और व्यापारियों के विभिन्न संगठनों ने पूर्ण समर्थन किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि नये ट्रैफिक रूल्स के तहत वसूले जा रहे बेतहाशा जुर्माने के खिलाफ बीते सोमवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दिल्ली स्थित आवास पर विशल प्रदर्शन किया गया था। उसके बाद भी उनकी मांगों पर कोई सार्थक पहल नहीं हुई। प्रेस वार्ता में अशेक चौहान , सुरेन्द्र नाहटा, हाजी हिसामुद्दीन, सुुुधीर अवाना ,संदीप भूपर, बिट्टू परमार, गजेन्द्र बंसल, ओम प्रकाश गुर्जर, कालू राम शर्मा, योगेश वर्मा, बीएस चौधरी , शिव कुमार गुर्जर, विनोद सोनी, मुनेन्द्र शर्मा, अशोक शर्मा, अनिल दीक्षित, शिव कुमार गुर्जर, जगबीर, रणजीत सिंह, योगेश बंसल, नरेश भारद्वाज, रवि वालिया, नरेश सजवाल आदि ट्रांसपोर्ट मौजूद थे।