डब्ल्यूएचओ साउथ-ईस्ट एशिया क्षेत्र के सदस्य देशों ने आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करने का संकल्प लिया

 


 


नई दिल्ली : डब्ल्यूएचओ साउथ-ईस्ट एशिया रीजन के सदस्य देश कई प्रकार की आपदाओं को लेकर संवेदनशील हैंइसलिये उन्होंने आपातकालीन तैयारियों की क्षमता मजबूत करने का संकल्प लिया हैजिसके लिये जोखिम प्रबंधन का विस्तारनिवेश में बढ़तऔर बहुक्षेत्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन बढ़ाने का काम किया जाएगा।


सदस्य देशों ने नई दिल्ली में मंत्रीस्‍तरीय राउंड टेबल पर 'दिल्ली डिक्लैरेशन- इमरजेंसी प्रीपेयर्डनेस इन द साउथ-ईस्ट एशिया रीजन' को अपनाया और क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने यह कहकर तैयारियों के महत्व को रेखांकित किया कि, ''देशों की क्षमता मजबूत होने से क्षेत्र के साथ-साथ विश्व भी मजबूत होगा।''


डब्ल्यूएचओ साउथ-ईस्ट एशिया रीजनल कमिटी के 72वें सत्र में जेनेवा से जुड़ने वाले डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम घीब्रीयेसुस ने कहा, ''तैयारियों से जीवन और धन की बचत होगी। आपातकालीन तैयारियों पर दिल्ली की घोषणा इस क्षेत्र को सभी लोगों के लिये सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण चरण है।''


दिल्ली की घोषणा में चार प्रमुख पहलें हैं- प्रमाण-आधारित योजना के लिये संवेदनशीलताओं के मापन और मूल्यांकन द्वारा जोखिमों की पहचानआपदा का जोखिम कम करने के लिये उपायतैयारी को परिचालन में लाना।


आईएचआर कोर क्षमताओं की मजबूतीसुदृढ़ स्वास्थ्य प्रणालियों और अवसंरचना का निर्माणराष्ट्रीय आपातकालीन चिकित्सा दलों और रैपिड रेस्पॉन्स टीमों द्वारा क्षमता विस्तार से लोगों और जोखिम प्रबंधन की प्रणालियों में निवेश होना चाहिये। अधिक निवेश की प्रतिबद्धता साउथ-ईस्ट एशिया रीजनल हेल्थ इमरजेंसी फंड (एसईएआरएचईएफ) की तैयारी को सतत् और अधिक सहयोग पर भी जोर देती है।


यह घोषणा आपदा जोखिम प्रबंधनआपातकालीन तैयारी और प्रतिक्रिया पर राष्ट्रीय कार्य योजनाओं के क्रियान्वयननिगरानीपरीक्षण और पर्याप्त फंडिंग की बात भी करती है।


अंत में यह क्षेत्रों और नेटवर्कों को जोड़ने पर जोर देती है- जैसे मानवपशुपर्यावरण समेत विभिन्न क्षेत्रों के बीच दूरी कम करने के लिये 'वन हेल्थ'ताकि उभरते और बढ़ते रोगों की रोकथाम और नियंत्रण हो सके।


राउंड टेबल में भाग लेते हुएविश्व की जनसंख्या का एक चौथाई भाग रखने वाले 11 सदस्य देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों ने उन कई स्वास्थ्य जोखिमों पर अनुभव साझा कियेजिन्होंने पिछले एक दशक में इस क्षेत्र को प्रभावित किया है। क्षेत्रीय निदेशक ने कहा, ''हमारे पास एक-दूसरे से साझा करने और सीखने के लिये बहुत कुछ है।''


भारतीय महासागर में आई सुनामी ने सभी का ध्यान खींचा थाजिसमें लगभग दो लाख लोग मारे गये थे और क्षेत्र के छह देशों को बहुत क्षति हुई थी। इसके बाद आपदा की तैयारियों और प्रतिक्रिया के मापदंड निर्धारित किये गये और क्षेत्रीय स्वास्थ्य आपातकाल फंड एसईएआरएचईएफ बनाजिसने 9 देशों में 39 आपातकालीन स्थितियों में मदद की और 6.07 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिये।


स्वास्थ्य जोखिमों पर बेहतर क्षमता और प्रतिक्रिया के बावजूद डब्ल्यूएचओ साउथ-ईस्ट एशिया अब भी उभरते और बढ़ते रोगोंजलवायु परिवर्तन से जुड़े रोगोंतीव्र और बिना सोचे-समझे किये गये शहरीकरण और प्राकृतिक आपदाओंजैसे बाढ़तूफानभूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट के लिये सबसे संवदेनशील क्षेत्रों में से एक है।


वर्ष 2014 में क्षेत्रीय निदेशक के प्रथम कार्यकाल की शुरूआत हुई थी और आपातकालीन जोखिम से निपटने की क्षमताओं का विस्तार बड़ी प्राथमिकता रहा। फरवरी 2019 से शुरू हुए उनके दूसरे कार्यकाल में क्षेत्रीय निदेशक से आपातकालीन तैयारी और प्रतिक्रिया को मजबूत करने के प्रयास जारी रखनेराष्ट्रीय और उपराष्ट्रीय स्तर पर अभावों को दूर करने के लिये निवेश बढ़ानेऔर तैयारी तथा प्रतिक्रिया प्रणाली की सतत् बेहतरी हेतु नवोन्मेष के लिये कहा गया।


क्षेत्रीय कार्यक्रम को डब्ल्यूएचओ के ग्लोबल ट्रिपल बिलियन गोल से जोड़ा गया- एक बिलियन अधिक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा मिलेएक बिलियन अधिक लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो और एक बिलियन अधिक लोगों को वैश्विक हेल्थ कवरेज का लाभ मिले।