आरईआई एक्सपो के 13वें संस्करण ने क्‍लीन एनर्जीचैंपियन के तौर पर भारत की छवि को बेहतर बनाने कावादा किया

 



 


“पावर के बिजनेस से.....बिजनेस करने की मिली पावर


 


ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया):  रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया 2019 एक्सपो के 13वें संस्करण का यहां भव्य उद्घाटन किया गया। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हितधारकों और दुनिया भर के विशेषज्ञों ने भाग लिया।


 


इन वर्षों में आरईआई एक्सपो को एशिया की सबसे विस्तृतसम्मानित और बड़ी प्रदर्शनी माना गया है। इस प्रदर्शनी में क्लीन एनर्जी कम्यनिटी एक साथ आती है। यह समुदाय एक प्लेटफॉर्म पर एकत्र होकर स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा करता है। इसके रास्ते में आने वाली चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जाता है। इन चुनौतियों से मुकाबले के लिए नए-नए तकनीकी समाधान भी सुझाए जाते हैं। इस साल एक्सपो में अक्षय ऊर्जा के उत्पादनवितरणनियामक ढांचे तक प्रसार और उनकी चुनौतियों के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। इस इवेंट में कई दिग्गज कंपनियों के तकनीकी विशेषज्ञोंप्रोफेशनलों के साथ फैसला लेने में सक्षम अधिकारियों और उन्हें प्रभावित करने वाली हस्तियों ने भाग लिया।


 


इस प्रदर्शनी का आगाज उद्घाटन समारोह से किया गया। इस समारोह में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर ब्लूमबर्ग न्यू एनर्जी फाइनेंसईवाई इंडिया पावर एंड यूटिलिटीज लीडर और फ्राइबर्ग कंपनियों के प्रतिनिधियों ने विश्व ऊर्जा स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया। इसके साथ ही ब्राजीलभारत सरकारमध्यप्रदेश राज्यतेलंगाना राज्य के सरकारी प्रतिनिधियों ने भी अक्षय ऊर्जा से होने वाले लाभ और भविष्य की योजनाओं को उभारा।


 


भारत में इनफॉर्मा मार्केट्स के प्रबंध निदेशक श्री योगेश मुद्रास ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, रिन्यूएबल इंडिया एनर्जी एक्सपो 2019 एक अनोखा और विश्वनीय प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है। इसमें सभी नीति निर्माता और उद्योग विशेषज्ञ एक प्लेटफॉर्म पर साथ आकर इस विषय पर सभी चिंताओं पर विचार-विमर्श करते हैं और उनका बेहतरीन समाधान खोजते हैं। यह शो लगातार ताकत हासिल करता जा रहा है। उत्साह बढ़ाने और बिजनेसइनोवेशनट्रेंड को पकड़ने और नेटवर्किंग के विश्वसनीय माध्यमों में से यह शो एक है। यह विविधता के बावजूद इंडस्ट्री को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इस एक्सपो में तमाम संघसरकारी निकाय के प्रतिनिधिस्वतंत्र नेता और इंडस्ट्री के विशेषज्ञ एक मंच पर एकत्रित होते हैं। ये एक साथ मिलकर मार्केट ट्रेंडनिवेश और आधुनिक तकनीक के विषयों पर


 


चर्चा करते हैं। इस शो से इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स को क्लीन एनर्जी की राह पर आगे बढ़ने के लिए एक बेमिसाल और अमूल्‍य नजरिया मिलेगा। रास्ते में आई कई मुश्किलों के बावजूद क्लीन एनर्जी की विकास दर दहाई अंकों में पहुंच गई है। आरईआई इनकी रफ्तार से कदम से कदम मिलाने और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र की व्यवाहारिकता बढ़ाने के लिए काम कर रहा है।” 


 


आरईआई एक्सपो में पहले दिन शामिल हुए विशिष्ट प्रतिनिधियों में अन्सर्ट एंड यंग एलएलपी में डबल डिजिटर एंड यूटिलिटीज के पार्टनर सोमेश कुमारबांग्लादेश के आईडीसीओएल में रिन्यूएबल एनर्जी के हेड मोहम्मद इनामुल करीम पवेल शामिल थे। प्रदर्शनी में टाटा पावर में रिन्यूएबल्स विभाग के प्रेसिडेंट और टाटा पावर सोलर में एमडी और सीईओ आशीष खन्ना और वर्ल्ड बैंक के प्रमुख उर्जा विशेषज्ञ साइमन स्‍टोल्‍प शामिल हुए। एलएंडटी में डोमेस्टिक और ग्लोबल रिन्यूएबल बिजनेस डिलेवपमेंट के हेड शाजी जॉन, जिन्को सोलर में दक्षिण एशिया रीजन के प्रबंध निदेशक डेनियल लियूक्लीनटेक सोलर में बिजनेस डिवेलपमेंट विभाग के हेड डॉ. अनुव्रत जोशी आदि भी एक्सपो में शामिल हुए। इसके अलावा प्रदर्शनी में इनोलिया एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अरविंद रेड्डीइनरपार्क एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संतोष खेतवाल और राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (आरईईएल) के प्रबंध निदेशक श्री ए. के. जैन समेत इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया। 


 


इंडो जर्मन इंडिया फोरम ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए रेजिडेंशियल सोलर और फोटो वोल्टाएक्सि पर चर्चा की मेजबानी की। पीवी मैगजीन ने बड़े स्तर की परियोजनाओं के लिए बेहतरीन दिशा-निर्देश विषय पर एक चर्चा का आयोजन किया। ऑपरेशनमैनेजमेंट और इंस्टालेशन पीवी मैगजीन ग्रुप के (एडिटर इन चीफ) ग्लोबल जोनाथन गिफर्ड और नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया के सीईओ सुब्रमण्यिम पुलीपाका के नेतृत्व में किया गया।  


 


एक्सपो में इंडिया बायो गैस एसोसिएशनइंडो-जर्मनी एनर्जी फोरमसोलर बिजनेस क्लबऑल इंडिया सोलर इंडस्ट्रीजएपीवीआईए आदि संघों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्सस्किल काउंसिल फॉर ग्रीन जॉब्सनेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया और जीआईजेड भी शामिल हुए।


 


एक्सपो में इंटरनेशनल सोलर एनर्जी सोसाइटीइंडो जर्मन एनर्जी फोरम एसओनेशनल रिसोर्सेज डिफेंस काउंसिलग्लोबल एनर्जी स्टोरेज एलायंसस्टैंडर्डर्स एंड रिसर्चस्किल काउंसिल फॉर ग्रीन जॉब्स जैसे संस्थान भी शामिल हुए