वित्तीय तकनीक कंपनी क्लियरवॉटर एनालिटिक्स भारत में अपने कार्यालय खोलेगी

 


 


 


नई दिल्ली: क्लियरवॉटर एनालिटिक्स ने आज घोषणा की है कि कंपनी जल्द ही भारत के नोएडा शहर मेंअपना कार्यालय खोलेगी और नियुक्तियां करेगी। यह नया कार्यालय क्लियरवॉटर का दूसरा विकास केंद्र होगा  और कम समय मेंकार्य के त्वरित निष्पादन हेतु कंपनी की परिचालन टीमों के लिए सेवा वितरण केंद्र का काम करेगा।


भारत में कंपनी का यह कार्यालय न्यूयॉर्क, लंदन, एडिनबर्ग और अमेरिका में इदाहो, बोइसे स्थित वैश्विक मुख्यालय के अलावा एकनया रणनीतिक केंद्र होगा। भारत में होने वाली नियुक्तियों में सॉफ्टवेयर डेवलपर, डाटा ऑपरेशन स्पेशलिस्ट (विशेषज्ञ),रीकंसायलेशन स्पेशलिस्ट (समाधान विशेषज्ञ), इनवेस्ट अकाउंटिंग (निवेश लेखांकन) और रिपोर्टिंग विशेषज्ञ के अलावा अन्यपरिचालन संबंधी पद शामिल हैं। कंपनी अगले छह में करीब सौ नए पदों पर नियुक्तियां करना चाहती है। 


क्लियरवॉटर ने जुलाई 2019 में भारत में कदम रखने के साथ एशिया में कंपनी की पहली उपस्थिति दर्ज कराई थी। नोएडा काकार्यालय क्लियरवॉटर को प्रतिभाओं के बड़े समूह से जोड़ेगा जो नियुक्तियों और विस्तार के कंपनी के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को पूराकरने में मदद करेंगे। भारत में टीम का नेतृत्व करने के लिए क्लियरवॉटर ने उद्योग जगत के अनुभवी और वित्तीय तकनीक क्षेत्र केविशेषज्ञ अनुराग सिंह की नियुक्ति की है। एक उच्चस्तरीय संगठन के निर्माण के लिए सिंह के पास गहन अनुभव है और हेडस्ट्रांग मेंकाम करते हुए उन्होंने निवेश बैंकिंग और अन्य वित्तीय सेवा क्षेत्र के ग्राहकों के लिए भारत विकास केंद्रों की स्थापना की है। वहजेनपैक्ट में बैंकिंग, बीमा और हाईटेक आईटी क्षेत्र के प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वित्तीय बाजार और संबंधिततकनीकी क्षेत्रों में भी उन्हें व्यापक अनुभव है। नवोन्मेष और ग्राहकों की सफलता पर लगातार ध्यान देने के साथ कंपनी 2004 मेंस्थापना के बाद से कंपनी लगातार सफलता के नए शिखर पर पहुंची है। सीईओ संदीप सहाय के नेतृत्व में क्लियरवॉटर ने हालियावर्षों में दुनिया भर से प्रतिभाओं को आकर्षित करने की ओर ध्यान दिया है।


सहाय ने कहा कि भारतीय कार्यालय कंपनी की रणनीतिक पहल को दिखाता है, क्योंकि क्लियरवॉटर अपने सॉफ्टवेयर विकास क्षमता केंद्रों औरवैश्विक डाटा प्रबंधन और विशेषज्ञता में निवेश करता है। उन्होंने कहा,  अमेरिका और ब्रिटेन स्थित हमारे प्राथमिक परिचालन केंद्रों से हमारी टीमों नेरोजगार बढ़ाने और उन्हें उन्नत करने का उल्लेखनीय कार्य किया है। इस मजबूत नींव के साथ हम वैश्विक समाधान प्रदाता बनने की ओर बढ़ रहे हैं और इसदिशा में भारत  एक रणनीतिक और उत्साहवर्धक  कदम है। अनुराग प्रतिभावान टीमों के समन्वय और संयोजन में अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं और मैंइस बात को लेकर उत्सुक हूं कि हमारी नई प्रतिभाएं क्या सामने लाती हैं।  अनुराग सिंह ने कहा कि क्लियरवॉटर दुनिया के सबसे बड़े संस्थानात्मकनिवेशकों में से कुछ के द्वारा महसूस की जा रही आधुनिक चुनौतियों को हल कर रहा है। भारत में एक उत्कृष्ट टीम तैयार करने के साथ हम क्लियरवॉटर कीक्षमताओं को बढ़ाने और उसके ग्राहकों की सतत कामयाबी में योगदान करने को लेकर आशान्वित हैं।



क्लियरवॉटर स्वचालित निवेश डाटा एकत्रीकरण, समाधान, लेखा और रिपोर्टिंग के लिए एक वैश्विक सॉफ्टवेयर एस एसॉल्यूशन(सास) है। क्लियरवॉटर हजारों संगठनों को विश्वस्तरीय प्रौद्योगिकी और ग्राहक-केंद्रित सेवाओं के साथ उनकेनिवेश पोर्टफोलियो डाटा का अधिकतम लाभ उठाने में मदद करता है। साथ ही मध्यम और बैक ऑफिस समाधानोंका पूरा करने का काम भी करता है।


आर्क कैपिटल, सिस्को, कॉपरप्वाइंट म्यूचुअल कंपनी, सीवी स्टॉर एंड कंपनी, फेसबुक, जेपी मार्गन, नाइट्सऑफकोलंबस इंश्योरेंस, ओरेकल, स्टारबक्स, उनुम ग्रुप, वेलकेयर हेल्थ प्लान्स, विल्टन रे और अन्य कंपनियां समयबद्धऔर प्रामाणिक निवेश डाटा और गहन रिपोर्टिंग के लिए क्लियरवॉटर पर विश्वास करती हैं।