चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट व श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता राजन कुमार ने सेक्टर - 55 के कम्युनिटी सेंटर में रक्षाबन्धन से पूर्व मेंहदी कार्यक्रम, पौधारोपण व शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया

 


सेक्टर - 55 में पौधारोपण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम 
नोएडा ( अमन इंडिया )। श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट व श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता राजन कुमार ने सेक्टर - 55 के कम्युनिटी सेंटर में रक्षाबन्धन से पूर्व मेंहदी कार्यक्रम, पौधारोपण व शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया


कार्यक्रम की शुरुआत सुबह मेहंदी लगाने से हुई व शाम तक करीबन 500 महिलाओं को मेहंदी लगायी गयी| जिसमें श्रीमती बेबी राजन व श्रीमती ज्योति सक्सेना ने  सहयोग दिया। मेहंदी के कार्यक्रम के बाद समाजसेवी डॉ राजन कुमार ने सेक्टर 55 के सेन्ट्रल पार्क में 25 फलदार पेड़ भी लगाए जिसमें  मूलतः आम, जामुन, आंवला, इमली, चीकू, अमरूद इत्यादि के पौधे लगाए गए। इस दौरान  डॉ राजन कुमार ने कहा कि अपने  देश की सभ्यता और संस्कृति से जुड़े रहना व लोगों को जोड़े रखना भी एक तरह की समाज सेवा है। इस मौके पर 
अंजनी कुमार, करुणेश शर्मा, अतुल नागपाल, संजीव माथुर, डॉ समरजीत चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।