ब्लात्कार पीड़िता बेटी के समर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

 महानगर काँग्रेस कमेटी नॉएडा के वेस्ट ब्लॉक सेक्टर 10 में उन्नाव की ब्लात्कार पीड़िता बेटी के समर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया,बेटी को न्याय दिलाने के लिए सभी लोगो ने ज्यादा से ज्यादा हस्ताक्षर किये,इस अवसर पर महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्य्क्ष मुकेश यादव,महिला अध्य्क्ष पुष्पा कांडपाल,उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा,महिला नेत्री सुनीता सारदा,एआईसीसी सद्स्य राजकुमार भारती,उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य लियाकत चौधरी,पीसीसी सद्स्य रामकुमार तंवर,ब्लॉक अध्यक्ष शहाबुदीन,अल्पश्यांक विभाग नॉएडा के अध्यक्ष मोमहद गुड्डू,यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष परुषोतम नागर,यूथ काँग्रेस के प्रदेश सचिव ललित अवाना,सचिव इंदरजीत तिवारी,किसान काँग्रेस के जिलाध्यक्ष गौतम अवाना,साकिर सेफी,संदीप,विरो देवी,अनिल,अंजार,गुलजार,रामु सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।