,काँग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने नॉएडा शहर व गाँवो की समस्याओं से अवगत कराया

 


नॉएडा काँग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त सीईओ से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य लियाकत चौधरी एव प्रदेश सद्स्य सतेन्द्र शर्मा के नेतृव में काँग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल नॉएडा प्राधिकरण की नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु महेश्वरी से मुलाकात कर स्वागत किया,काँग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने नॉएडा शहर व गाँवो की समस्याओं से अवगत कराया, जिसमे नॉएडा के किसानो की आबादी की समस्या और गांवों के बारात घरों का विकास ओर गाँवो की टूटी सड़कों एव सप्लाई का पानी,सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से न होना सीवरेज व नालीयों की प्रमुख समस्याओं और नॉएडा शहर के पुराने सेक्टरों की सड़कों पर बारीश के समय जल भराव होजाना ओर ओधोगिक सेक्टरों में पार्किंग की एव अन्य समस्याओं से अवगत कराया,मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु महेश्वरी ने सभी समस्याओं को सुनकर पूर्ण आस्वासन दिया है कि आपके द्वारा बताई गई समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा,इस अवसर पर पीसीसी सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,पीसीसी सद्स्य लियाकत चौधरी,सचिव नेता यतेन्द्र शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष सचिव दयाशंकर पांडेय,नॉएडा विधान सभा यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव कुलदीप अधाना,सचिव विक्रम चौधरी,अजय कुमार,सुनील कुमार,आदि साथ रहे 


Popular posts
नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन शर्बत की छब्बील लगाई
Image
उoप्र उद्योग व्यापार संगठन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 द्वारा नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया
Image
7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर सेक्टर 18 अभियान चलाया
Image
नेत्रहीनता के सभी मामलों में से 2/3 मामले महिलाओं से संबंधित:आईकेयर नेत्र अस्पताल डॉ रीना चौधरी
Image
संदीप मारवाह द्वारा लिखित यह स्मारकीय कार्य पिछले आठ वर्षों में भारत सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
Image