भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने फलहार का आयोजन किया

 

 

 सेक्टर 49 स्थित चौधरी फार्म हाउस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर के कार्यकर्ता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चमन अवाना के नेतृत्व में एकत्रित हुए।जिसमें सभी कार्यकर्ताओं के लिए फलाहार ,कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चमन अवाना ने कहा फलाहार करने का उद्देश्य कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर युवा मोर्चा को और अधिक मजबूत करना है तथा सभी युवाओं से अपील भी की किसी भी तरह के नशे से खुद को भी दूर रखे तथा अपने आस पास रहने वाले युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करे एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। आगामी 6 जुलाई को होने वाले संगठन पर्व सदस्यता अभियान में भी युवा मोर्चा कार्यकर्ता अधिक से अधिक सदस्य बनाने का संकल्प दिलाया गया।इस मौके पर गोपाल गौर,डा. प्रसनजीत मैत्रा, मनीष चौहान, प्रवीण झा,नीरज रावत,योगेन्द्र रावत, सुमित भाटी,अखिलेश पाल, राहुल शर्मा, कुंदन कुमार, मनीष नागर, राकेश सिंह, रोहित चौधरी, चंद्रप्रकाश पांडेय, हर्ष शर्मा,भानू शर्मा,कुलदीप भाटी, संदीप सक्सेना, चंदन शर्मा, अशोक कुमार, रोहित दुबे, सौरव तिवारी, आजाद खान, लोकेश पिलवान,उधम भाटी,शैलेंदेर पांडेय,अभिनय सिंह,विवेक कुमार मिश्रा,विकाश सिंह

आदि मौजूद रहे ।

Popular posts
नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन शर्बत की छब्बील लगाई
Image
उoप्र उद्योग व्यापार संगठन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 द्वारा नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया
Image
7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर सेक्टर 18 अभियान चलाया
Image
नेत्रहीनता के सभी मामलों में से 2/3 मामले महिलाओं से संबंधित:आईकेयर नेत्र अस्पताल डॉ रीना चौधरी
Image
संदीप मारवाह द्वारा लिखित यह स्मारकीय कार्य पिछले आठ वर्षों में भारत सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
Image