शहीद कैप्टेन विजयंत थापर की याद में कार्यक्रम

 


 




अशोक जी आप वाक़ई एक महान सामाजिक इंसान हो जो सभी छोटे बड़े को एक समान दृष्टि से देखते हो, सभी का एक जैसा सम्मान करते हो, साधारण व्यक्तित्व के असाधारण सौम्य, सरल, सहज व्यक्ति हैं आप।
देश के शहीद कैप्टेन विजयंत थापर की याद में किए गए कार्यक्रम में आपने जिले की लगभग सभी सामाजिक संस्थाओं के साथ देश के लिए नोएडा के एक और वीर सपूत कैप्टेन शशिकांत शर्मा को भी बार बार याद कर दोनों ही वीर शहीदों के मात-पिता का गौरव,मान बढ़ाया जिससे समाज के ज़रूरतमंदों की आपके द्वारा निरंतर सेवा होती रहे,