किसान पाठशालाओं का आयोजन

शासन के निर्देश पर किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से किया जा रहा है किसान पाठशालाओं का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से किसानों के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित कर रही है। इस क्रम में शासन के निर्देश पर जनपद में बड़े स्तर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में किसान पाठशालाओं का आयोजन सुनिश्चित कराया जा रहा है। जिसके माध्यम से किसानों को अपनी आय बढ़ाने के संदर्भ में विभिन्न तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि जनपद के किसान अपनी खेती में तकनीकी का प्रयोग करते हुए अपनी आय को दोगुना कर सकें। इस क्रम में आज तिलपता गांव में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। जहां उप निदेशक कृषि मनवीर सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी तनवी शर्मा तथा कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा कार्यक्रम में किसानों को सरकार की योजनाओं के संबंध में व्यापक स्तर पर जानकारी उपलब्ध कराई गई और खेती में तकनीकी प्रयोग करने के लिए बल दिया गया। सभी किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा अपनी आय बढ़ाने के संदर्भ में उन्नत बीज का प्रयोग, समय पर निराई गुड़ाई तथा अन्य के संबंध में व्यापक जानकारी दी गई ताकि सभी किसान अपनी खेती में सरकार की योजनाओं का प्रयोग करते हुए अपनी आय को दोगुना कर सकें।