हर किसी को शिक्षा, रोजगार, इंसाफ देंगे - राष्ट्र निर्माण पार्टी


हर किसी को शिक्षा रोजगार इंसाफ देंगे - राष्ट्र निर्माण पार्टी 

गाजियाबाद  (अमन इंडिया ) । डॉक्टर आनंद कुमार ने आठ साल पहले  स्पेशल डायरेक्टर के पद  से सेवानिवृत होने के पश्चात् अपना सम्पूर्ण जीवन असमर्थ एवं असहाय लोगों की सेवा व समाज में जागरूकता लाने के  मकसद से  राष्ट्र निर्माण पार्टी का गठन किया और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने।   इस लोकसभा चुनाव में वह गाज़ियाबाद क्षेत्र से प्रत्याशी है, डा आनंद का कहना है हम गाज़ियाबाद के पिछड़े इलाकों में जाकर वहां की समस्याओ को सुन रहे है, वहां की जनता का कहना है कि यहाँ सभी नेता बस चुनाव के समय ही सक्रिय रहते है  चुनाव में जीतने  के बाद कोई नहीं आता। आज गाज़ियाबाद की सड़कों की हालत इतनी ख़राब है कि पैदल चलना भी मुश्किल है 

आज एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा हमारा संकल्प राजनीति में अपराधीकरण को समाप्त करने, सांसद व विधायक की खरीद फरोख्त को खत्म करने, सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का अंत करना तथा पारदर्शी एवं संवेदनशील शासन व्यवस्था बनाना  है, उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में  बिजली, पानी, साफ सफाई और अच्छी सड़को का निर्माण करना है  जो आम जनता की मूलभूत आवश्यकता है। गाजियाबाद संसद

Popular posts
फोर्टिस ग्रुरुग्राम में 27 वर्षीय विदेशी मरीज की पीठ से 16.7 किलोग्राम वज़न के ट्यूमर को एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया की मदद से निकालने में मिली सफलता
विश्व टीकाकरण सप्ताह बच्चों के साथ वयस्कों के लिए जरूरी टीकाकरण : रश्मि गुप्ता
Image
मतदान के दिन परिवार के साथ डाला वोट
Image
मास्टरचाउ ने असली चाइनीज़ का चैम्पियन बनने के लिए प्रसिद्ध शेफ रणवीर बरार को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया
हार्वर्ड में हुए एक सत्र में फिजिक्स वाला के संस्थापक, अलख पांडे ने टेक्नोलॉजी की परिवर्तनकारी शक्ति और शिक्षा किफायती तरीके के बारे में बताया